Edited By ,Updated: 21 Jul, 2016 01:52 PM

दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट वेबसाइट Kickass Torrent के कथित फाउंडर को अमरीका में गिरफ्तार कर लिया गया है
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट वेबसाइट Kickass Torrent के कथित फाउंडर को अमरीका में गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके साथ ही इस वेबसाइट को भी ऑफलाइन कर दिया है। यानिकी फिलहाल इस वेबसाइट को यूजर्स नहीं खोल सकेंगे।
दो अलग-अलग क्रिमिनल मुकदमे
यूक्रेन के रहने वाले 30 साल के ऐर्टेम वाउलिन काे अमरीका के कहने पर पोलैंड से गिरफ्तार किया गया है। इस टोरेंट वेबसाइट के कथित फाउंट ऐर्टेम पर दो अलग अलग क्रिमिनल मुकदमे किए गए हैं। इनमें कॉपीराइट उलंघन, क्रिमिनल कॉपीराइट के उलंघन की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले शामिल हैं।
2008 में हुई थी शुरुअात
माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए ऐर्टेम वाउलिन ही इस टोरेंट वेबसाइट के फाउंडर हैं जिन्होंने इसे 2008 में शुरू किया था। इस टोरेंट वेबसाइट का सर्वर शिकागो में इसलिए उनकी गिरफ्तारी अमरीका ने की है। फिलहाल KAT के स्टैटस पेज पर कोई नोटिस नहीं है, लेकिन जल्द ही इस पर अपडेट जारी किया जा सकता है।
टोरेंट समुदाय के लिए बड़ा झटका
यह टोरेंट समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है, क्याेंकि कैट एक एेसी बैवसाइट है, जाे सबसे अधिक फेमस है। क्रिमिनल मुकदमे के मुताबिक, कैट एेसी 69वीं वैवसाइट है, जाेकि सबसे अधिक बार सर्च की जाती है और यह एक महीने 50 लाख से अधिक यूनिक हिट प्राप्त करती है। इस साइट पर पाई जाने वाली कॉपीराइट सामग्री $1 अरब मूल्य की है।