कच्चा तेल या पानी... भारत में दोनों में से क्या सस्ता है? चौंका देंगे आंकड़े; कुछ देशों में 20 रुपये में आता है 8 लीटर पेट्रोल

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 05:54 PM

is crude oil cheaper or water in india the statistics will surprise you

पानी और कच्चे तेल की कीमत की तुलना चौंकाने वाली है। भारत में एक लीटर सीलबंद पानी आमतौर पर ₹20 में मिलता है, जबकि प्रीमियम ब्रांड का पानी ₹70 तक बिकता है। वहीं, कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹36–37 प्रति लीटर के हिसाब से उपलब्ध है। कुछ देशों में...

नेशनल डेस्क : पानी और कच्चे तेल की कीमत की तुलना सुनने में अजीब लग सकती है, लेकिन अगर हम कच्चे तेल की वर्तमान दर को एक लीटर सीलबंद पानी से तुलना करें, तो हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल ही में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावाट आ रही है।

पेट्रोल और कच्चे तेल की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत लगभग ₹94.77 प्रति लीटर है। लेकिन यदि हम कच्चे तेल (Crude Oil) की अंतरराष्ट्रीय कीमत देखें तो हाल के दिनों में एक बैरल कच्चे तेल की कीमत ₹5,500–5,800 रही है। ध्यान दें, एक बैरल में लगभग 159 लीटर तेल होता है। इसका मतलब है कि एक लीटर कच्चा तेल लगभग ₹36–37 का पड़ता है। इसमें रिफाइनिंग, टैक्स और ट्रांसपोर्ट के खर्च शामिल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें - ट्रंप के टैरिफ विवादों के बीच वॉरेन बफेट ने लोगों को दी बड़ी सलाह, कहा - जल्द से जल्द सोना-चांदी खरीद लो वरना...

यानी अगर सिर्फ कच्चे तेल की लागत देखें तो यह सामान्य ब्रांडेड पानी (₹20 प्रति लीटर) से महंगा है, लेकिन प्रीमियम पानी जैसे Himalayan (₹70 प्रति लीटर) से सस्ता भी हो सकता है।

दुनिया के कुछ देशों में पेट्रोल पानी से सस्ता

कई देशों में पेट्रोल की कीमत पानी से भी कम है। उदाहरण के लिए:

  • Venezuela: पेट्रोल 1 लीटर = ₹3
  • Libya: पेट्रोल 1 लीटर = ₹2.43
  • Iran: पेट्रोल 1 लीटर = ₹2.52

इस हिसाब से 20 रुपये में वहां करीब 8 लीटर पेट्रोल खरीदा जा सकता है। यानी इन देशों में पेट्रोल की कीमत भारत के मुकाबले पानी से भी कम है।

यह भी पढ़ें - इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को 60 साल से पहले ब्रेन स्ट्रोक का सबसे ज्यादा खतरा रहता है, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!