Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Dec, 2025 08:38 AM

भारतीय निवेशकों में म्यूचुअल फंड को लेकर रुचि लगातार बढ़ रही है। कुछ लोग सुरक्षित विकल्पों को तरजीह देते हैं, जबकि कई निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव के साथ बेहतर रिटर्न की उम्मीद में जोखिम उठाने को भी तैयार रहते हैं। अगर आपका लक्ष्य हर महीने थोड़ी रकम...
नेशनल डेस्क: भारतीय निवेशकों में म्यूचुअल फंड को लेकर रुचि लगातार बढ़ रही है। कुछ लोग सुरक्षित विकल्पों को तरजीह देते हैं, जबकि कई निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव के साथ बेहतर रिटर्न की उम्मीद में जोखिम उठाने को भी तैयार रहते हैं। अगर आपका लक्ष्य हर महीने थोड़ी रकम लगाकर भविष्य में एक मजबूत फंड तैयार करना है, तो सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP एक असरदार विकल्प हो सकता है।
लंबे समय में SIP का कमाल
म्यूचुअल फंड SIP की सबसे बड़ी ताकत यही है कि इसमें नियमित और अनुशासित निवेश के जरिए समय के साथ बड़ा कॉर्पस तैयार किया जा सकता है। खासकर स्टेप-अप SIP में निवेश की रकम धीरे-धीरे बढ़ती जाती है, जिससे न सिर्फ आपकी कुल निवेश राशि बढ़ती है, बल्कि रिटर्न की संभावनाएं भी मजबूत होती हैं।
क्या है स्टेप-अप SIP
स्टेप-अप SIP के तहत निवेशक हर साल अपनी मासिक SIP राशि को तय प्रतिशत से बढ़ाता है। आम तौर पर यह बढ़ोतरी करीब 10 प्रतिशत रखी जाती है। इसका फायदा यह होता है कि जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है, वैसे-वैसे आपका निवेश भी बढ़ता जाता है। यही वजह है कि स्टेप-अप SIP से मिलने वाला रिटर्न अक्सर सामान्य SIP से बेहतर हो सकता है।
म्यूचुअल फंड SIP में लंबी अवधि में औसतन करीब 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिलने की संभावना रहती है, हालांकि बाजार की चाल के अनुसार इसमें उतार-चढ़ाव संभव है। फिर भी, बढ़ती निवेश राशि के कारण स्टेप-अप SIP को ज्यादा असरदार माना जाता है।
7,000 रुपये की SIP से कैसे बन सकता है 1.30 करोड़
अगर आप हर महीने 7,000 रुपये की स्टेप-अप SIP शुरू करते हैं और इसे लगातार 20 साल तक जारी रखते हैं, तो आपकी निवेश यात्रा धीरे-धीरे बड़ा आकार ले सकती है। इस दौरान हर साल आपकी मासिक SIP राशि में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती रहेगी।
20 साल की अवधि में आपका कुल निवेश करीब 48.11 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। यदि बाजार की परिस्थितियां अनुकूल रहीं और आपको औसतन 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिला, तो इस निवेश से लगभग 1.30 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनने की संभावना है। यानी आपकी कुल कमाई करीब 82.30 लाख रुपये हो सकती है।
ऐसे बढ़ेगा निवेश
स्टेप-अप SIP में पहले साल आपको हर महीने 7,000 रुपये निवेश करने होंगे। दूसरे साल यह राशि 10 प्रतिशत बढ़कर 7,700 रुपये हो जाएगी। इसके बाद हर साल इसी तरह निवेश रकम बढ़ती जाएगी और यह सिलसिला पूरे 20 साल तक जारी रहेगा।
क्यों है यह रणनीति खास
स्टेप-अप SIP उन निवेशकों के लिए खास है जो भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे निवेश बढ़ाना चाहते हैं। यह न सिर्फ अनुशासन बनाए रखता है, बल्कि समय के साथ बड़ा फंड बनाने में भी मदद करता है। सही योजना और लंबी अवधि के धैर्य के साथ छोटी SIP भी आपको करोड़पति बनाने की दिशा में ले जा सकती है।