CUET Exam 2022: 15 जुलाई से 10 अगस्त तक होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा, NTA ने जारी किया शेड्यूल

Edited By rajesh kumar,Updated: 23 Jun, 2022 02:11 PM

joint entrance examination will be held from july 15 to august 10

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 15 जुलाई से 10 अगस्त तक साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) का आयोजन करेगी। एनटीए ने बुधवार को यह घोषणा की।

एजुकेशन डेस्क: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 15 जुलाई से 10 अगस्त तक साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) का आयोजन करेगी। एनटीए ने बुधवार को यह घोषणा की। एनटीए के बयान के अनुसार, सीयूईटी का आयोजन देश के 554 शहरों एवं भारत से बाहर 13 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर कम्प्यूटर आधारित प्रारूप (सीबीटी) में किया जायेगा।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अनुसार, इस परीक्षा के लिये अब तक 9,50,804 उम्मीदवारों ने 86 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिये पंजीकरण कराया है जिसमें से 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं । इनमें 13 राज्य विश्वविद्यालय, 12 डीम्ड विश्वविद्यालय और 18 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं। एक छात्र ने औसतन पांच से अधिक विश्वविद्यालयों के लिये आवेदन किया है।

सीयूईटी (स्नातक) का आयोजन 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई तथा 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त 2022 को किया जायेगा। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने एक ट्वीट कर छात्रों को एनटीए की वेबसाइट से अद्यतन जानकारी प्राप्त करने का सुझाव दिया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!