बृहस्पति का तुला राशि के बारहवें भाव में आना, उठाना पड़ेगा आर्थिक हरजाना

Edited By Updated: 05 Aug, 2016 12:56 PM

dev guru brihaspati jupiter

बृहस्पति आपके तीसरे व छठे घर का स्वामी होकर आपके बारहवें भाव में गोचर करेगा। तुला राशि के जातक हेतु यह स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। गुरुवार दिनांक 11.08.16 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर देवगुरु आपके बाहरवें भाव में प्रवेश करेंगे। बाहरवें भाव में गुरु का...

बृहस्पति आपके तीसरे व छठे घर का स्वामी होकर आपके बारहवें भाव में गोचर करेगा। तुला राशि के जातक हेतु यह स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। गुरुवार दिनांक 11.08.16 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर देवगुरु आपके बाहरवें भाव में प्रवेश करेंगे। बाहरवें भाव में गुरु का गोचर अशुभ माना गया है। इससे आपके परिश्रम का ह्रास होगा आलस्य बढ़ेगा जिससे नकारात्मक सोच बढ़ेगी फलस्वरूप आप मानसिक रूप से परेशान होंगे। आत्मविश्वास की कमी होगी। स्वास्थय में परेशानी उठानी पड़ सकती है। इस साल आपको जोड़ो में दर्द, आंख, नाक, कान, गला, सिर में दर्द आदि  समस्याएं हो सकती हैं। यौन जीवन बहुत अच्छा व्यतीत होगा। अपनी यौन भावनाओं पर कंट्रोल करें अन्यथा बीमारी भी लग सकती है। कुछ लोग आपको बेवजह परेशान करने का प्रयास करेंगे। भाग-दौड़ अधिक रह सकती है। शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते हैं इस कारण आप बेवजह परेशान होंगे। किसी शुभ कार्य पर बड़ा व्यय होगा। पड़ोसियों से अच्छे संबंध बना कर रखें। 

 कन्या राशि पर सवार हो गए गुरु, व्यवसाय के लिए समय अच्छा परंतु...

तुला राशि हेतु गुरु का गोचर प्रेम के लिहाज से अशुभ रहेगा। कुंवरों के लिए विवाह में विलंब का संकेत हैं। प्रयास करें कि प्रेम संबंध में कोई दरार न आए। प्रेमी पर पूरा विश्वास करें। पार्टनर के साथ शक की कोई गुंजाइश न रखें। अपने पार्टनर की बात को शांत मन से सुनें व समझें। घरेलू जीवन थोड़ा परेशानी देने वाला रहेगा। परिजनो के बीच टकराव हो सकता है। आप किसी की बातों में आकर अपने परिजनो पर विश्वास न करके भी मतभेद कर सकते हैं। माता-पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे परंतु जीवनसाथी से मनमुटाव रहेगा। निजी जिंदगी में माता का हस्तक्षेप परेशानी पैदा करेगा। आपका टकराव बच्चो के साथ होने के योग हैं और उनकी सेहत भी परेशान कर सकती है। भाइयों तथा घर-परिवार पर व्यय बढ़ेगा। 

सिंह राशि के दूसरे घर बृहस्पति ने जगाई आस, क्या होगी पैसों की बरसात

रोजगार को लेकर गुरु का गोचर अशुभ रहेगा। सहकर्मियों व वरिष्ठजन असहयोग करेंगे। सहकर्मियों व वरिष्ठजन के साथ तहजीब से पेश आएं तभी वो आपका साथ देंगे और थोड़ा सा झुकने की आदत भी सीख लें। नयी नौकरी की तलाश खत्म होगी। प्रमोशन मिलने के भी योग हैं। कारोबारियों को सावधान रहने की जरुरत है। बहुत सोच-समझ कर ही पैसे खर्च करें। उधार तो बिल्कुल भी न लें वरना नुकसान होगा। पैसे को लेकर किसी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें। बड़े नुकसान व फालतू खर्च के योग हैं। अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से भारी हानि के योग हैं। निवेश करने से पहले सौ दफा सोच लें। पार्टनरशिप में धैर्य बनाए रखें व सम्बन्धों में छुटपुट बात को लेकर कलह न करें अन्यथा इसके परिणाम भयंकर हो सकते हैं।

आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!