‘विदेशों में बन रहे’चंद भारतीय बदनामी का कारण!

Edited By Updated: 28 Sep, 2025 05:15 AM

a few indians being made abroad are the reason for infamy

एक ओर भारतीय मूल के लोग विश्व के कई देशों में उच्च पदों पर आसीन हैं तथा वहां के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में छाए हुए हैं तो दूसरी ओर चंद भारतीय नशीले पदार्थों की तस्करी, हत्या, चोरी, छेड़छाड़ आदि अपराधों के सिलसिले में पकड़े जाकर देश की बदनामी करवा...

एक ओर भारतीय मूल के लोग विश्व के कई देशों में उच्च पदों पर आसीन हैं तथा वहां के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में छाए हुए हैं तो दूसरी ओर चंद भारतीय नशीले पदार्थों की तस्करी, हत्या, चोरी, छेड़छाड़ आदि अपराधों के सिलसिले में पकड़े जाकर देश की बदनामी करवा रहे हैं। ऐसे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके इसी वर्ष के उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :

* 25 मार्च, 2025 को बैंकॉक में भारतीय मूल के हीरा व्यापारी के यहां नौकरी करने वाले मूलत: राजस्थान के निवासी ‘शंखेश मूथा’ द्वारा हीरा व्यापारी के शो रूम से हीरे चुरा कर फरार हो जाने के विरुद्ध थाईलैंड सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया
* 17 जुलाई को इंगलैंड में ‘लंकाशयर’ के ‘ब्लैकपूल विक्टोरिया अस्पताल’ में दिल की सर्जरी के प्रमुख रह चुके भारतीय मूल के सर्जन ‘अमल बोस’ को वर्षों तक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अस्पताल के महिला स्टाफ के यौन उत्पीड़न के आरोप में 6 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई। अदालत ने उसे एक ‘सैक्सुअल प्रीडेटर हाईङ्क्षडग इन प्लेन साइट’ अर्थात ‘सबकी नजर के सामने छिपा हुआ यौन अपराधी’ करार दिया।

‘अमल बोस’ लोगों की नजर में एक अच्छा डाक्टर था परंतु इस छवि के पीछे उसका असली रूप छिपा हुआ था। एक नर्स ने कहा कि एक बार जब वह सर्जरी के लिए डिवाइस तैयार कर रही थी तो अचानक ‘अमल बोस’ ने पीछे से आकर उसकी छातियां पकड़ लीं। एक अन्य पीड़िता ने कहा कि डाक्टर ‘अमल बोस’  ने पैन निकालने के बहाने उसकी ऊपर वाली जेब में हाथ डाला और फिर जानबूझ कर उसे छूते हुए ‘फ्रैश मीट’ कहा।
* 18 जुलाई, 2025 क ो अमरीका में भारतीय मूल के एक रेस्तरां के मालिक ‘चंद्रकांत लाला पटेल’ को पुलिस को फर्जी रिपोर्ट बनाने के लिए 5000  डालर रिश्वत देकर अनेक भारतीयों को अवैध रूप से वीजा दिलवाने में सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
* 29 अगस्त, 2025 को ‘अमरीकी इमिग्रेशन तथा कस्टम्स एन्फोर्समैंट विभाग’ ने अवैध रूप से अमरीका में प्रवेश करने तथा ‘कैलीफोॢनया’ में तेज रफ्तार से वाहन चलाने, अनेक वाहनों को टक्कर मारने और एक पांच वर्षीय बच्ची को घायल कर देने के आरोप में प्रताप सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। 

* 22 सितम्बर, 2025 को सिंगापुर के एक शॉपिंग मॉल के ‘नॄसग रूम’ में ‘अंकित शर्मा’ (49) को एक युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में 4 वर्ष कैद तथा 6 बैंत मारने की सजा सुनाई गई।
* 25 सितम्बर को अमरीका में कैलीफोर्निया के ‘फ्रेमोंट’ शहर में भारतीय मूल के ‘वरुण सुरेश’ नामक युवक को आपसी रंजिश के कारण 71 वर्षीय ‘डेविड ब्रिमर’ की चाकू मार कर हत्या कर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
घायल ‘ब्रिमर’ जान बचाने के लिए रेंग कर भागने की कोशिश कर रहा था तभी ‘सुरेश’ ने उसका गला रेत दिया ताकि वह मर जाए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ‘वरुण सुरेश’ को फर्जी बम धमकी देने तथा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
* 25 सितम्बर को ही अमरीकी ट्रेजरी विभाग ने 2 भारतीय व्यापारियों ‘सादिक अब्बास हबीब’ तथा ‘खिजर शेख’ के विरुद्ध नकली दवाओं तथा खतरनाक नशीले पदार्थों की सप्लाई करने के आरोप में पुलिस में मामला दर्ज किया।
* 25 सितम्बर को ही पुलिस ने ‘कुवैत’ में नौकरी करने के दौरान वहां के ‘अहली बैंक’ से लिया हुआ 10.33 करोड़ रुपए का कर्ज न लौटाने के आरोप में केरल की 13 नर्सों के विरुद्ध केस दर्ज किया।
इसे विडम्बना ही कहा जाएगा कि आज जहां पूरे ïविश्व में भारत का डंका बज रहा है और देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है, चंद लोगों द्वारा विश्व में इस तरह का आचरण किसी भी तरह से उचित नहीं कहा जा सकता। अत: विदेशों में रह रहे भारतीयों को अपने देश की प्रतिष्ठा का ध्यान रखना चाहिए और कोई भी ऐसा कार्य करने से बचना चाहिए जिससे देश के मान-सम्मान पर आंच आएं। —विजय कुमार 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!