‘भारत की सुरक्षा को’ खतरे में डाल रहे चंद गद्दार!

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 05:21 AM

a few traitors are endangering india s security

इस समय देश को एक ओर पाकिस्तान से खतरे का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर भारत में रह कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले देशद्रोहियों की सूची लम्बी होती जा रही है जो अपने ही देश की सामरिक महत्व की जानकारी पाकिस्तान को देकर भारत की सुरक्षा को खतरे...

इस समय देश को एक ओर पाकिस्तान से खतरे का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर भारत में रह कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले देशद्रोहियों की सूची लम्बी होती जा रही है जो अपने ही देश की सामरिक महत्व की जानकारी पाकिस्तान को देकर भारत की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। इनकी इसी माह सामने आई घटनाएं निम्न में दर्ज हैं : 

* 2 दिसम्बर को ‘जयपुर’ (राजस्थान) ‘सी.आई.डी.’ की टीम ने ‘गंगानगर’ में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी गुप्तचर एजैंसी ‘आई.एस.आई’ के सक्रिय तथा प्रशिक्षित सदस्य ‘प्रकाश सिंह’ उर्फ ‘बादल’ को जयपुर अदालत में पेश किया।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (इंटैलीजैंस) ‘प्रफुल्ल कुमार’ के अनुसार मूलत: फिरोजपुर (पंजाब) के रहने वाले ‘प्रकाश सिंह’ से पूछताछ के दौरान अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। वह पंजाब के साथ लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा सम्बन्धी सामरिक महत्व की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी ‘हैंडलरों’ को भेजता था। 

*  4 दिसम्बर को ‘गुजरात एंटी टैररिस्ट स्क्वाड’ (ए.टी.एस.) ने पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय सेना के पूर्व सूबेदार, बिहार निवासी ‘अजय कुमार सिंह’ को ‘गोवा’ से गिरफ्तार किया, जहां वह 2022 में सेना से रिटायर होने के बाद एक डिस्टिलरी में नौकरी कर रहा था। 
अधिकारियों के अनुसार ‘नागालैंड’ के ‘दीमापुर’ में ‘अजय कुमार सिंह’ की तैनाती के दौरान ‘अंकिता शर्मा’ के नकली नाम से एक पाकिस्तानी महिला गुप्तचर अधिकारी 2022 में उससे जुड़ी तथा सेना से ‘अजय कुमार सिंह’ की रिटायरमैंट के बाद भी उसके सम्पर्क में रही। 
* 4 दिसम्बर को ही ‘गुजरात एंटी टैररिस्ट स्क्वाड’ (ए.टी.एस.) ने उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक महिला ‘रश्मि रवींद्र पाल’ को सेनाधिकारियों को ‘हनी ट्रैप’ कर (अपने जाल में फंसा कर) भारतीय सेना से सम्बन्धित संवेदनशील गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के गुप्तचर एजैंटों तक पहुंचाने के आरोप में ‘दमन’ से गिरफ्तार किया। 

* 9 दिसम्बर को ‘मेवात’ (हरियाणा) में एस.आई.टी. ने टैरर फंङ्क्षडग तथा जासूसी मामले में ‘अमृतसर’ (पंजाब) के ‘सुमित’ को ‘हवाला’ के  जरिए आने वाली रकम को इधर से उधर करने के आरोप में गिरफ्तार किया। 
* 11 दिसम्बर को ‘मेवात’ (हरियाणा) क्षेत्र में चल रहे पाकिस्तानी जासूसी तथा टैरर फंङ्क्षडग मामले में पुलिस के विशेष जांच दल ने ‘तावड़ू’ (हरियाणा) के गांव ‘भंगोह’ के रहने वाले वकील ‘नयूब’ को गिरफ्तार किया।
* 11 दिसम्बर को ही  ‘चिंपू’ (अरुणाचल प्रदेश) में कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) के रहने वाले 2 कश्मीरियों ‘नजीर अहमद मलिक’ को तथा उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ‘साबिर अहमद मीर’ को अधिकारियों ने पाकिस्तान स्थित हैंडलरों को भारत की संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया। 
* और अब 13 दिसम्बर को ‘सोनितपुर’ (असम) जिले में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने तïथा सोशल मीडिया के माध्यम से उसके साथ संवेदनशील जानकारी तथा दस्तावेज सांझे करने के आरोप में ‘तेजपुर’ निवासी भारतीय वायुसेना के एक रिटायर्ड जूनियर वारंट आफिसर ‘कुलेंद्र शर्मा’ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसका लैपटॉप तथा मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। जांच के दौरान पाया गया कि ‘कुलेंद्र शर्मा’ ने अपने मोबाइल फोन से कुछ डिटेल डिलीट कर दी है, इस कारण उसके लैपटाप व मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी। जिस थाली में खाते उसी में छेद करने वालों की उक्त घटनाओं से स्पष्टï है कि घर में ही देशद्रोही मौजूद हैं। ऐसे में सुरक्षा बलों को अधिक चौकसी बरतने और पकड़े गए देशद्रोहियों को कठोरतम दंड देने की आवश्यकता है ताकि उनका अंजाम देख कर दूसरों को भी सबक मिले। —विजय कुमार 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!