‘सक्रिय जबरन वसूली गिरोह’ लोगों में भारी दहशत!

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 03:30 AM

active extortion gangs create huge panic among people

देश के अनेक भागों में ‘जबरन वसूली गिरोह’ (फिरौती या रंगदारी मांगने वाले) सक्रिय हैं जो मांगी गई रकम न मिलने पर हत्या तक कर देने से संकोच नहीं करते। ये गिरोह व्यापारियों आदि के अलावा आम लोगों को किसी न किसी बहाने निशाना बना कर ब्लैकमेल करते हैं जिसकी...

देश के अनेक भागों में ‘जबरन वसूली गिरोह’ (फिरौती या रंगदारी मांगने वाले) सक्रिय हैं जो मांगी गई रकम न मिलने पर हत्या तक कर देने से संकोच नहीं करते। ये गिरोह व्यापारियों आदि के अलावा आम लोगों को किसी न किसी बहाने निशाना बना कर ब्लैकमेल करते हैं जिसकी पिछले 6 महीनों की घटनाएं निम्न में दर्ज हैं :

* 9 मई, 2025 को पुलिस ने ‘बिजनौर’ (उत्तर प्रदेश) के गांव ‘हुसैनपुर कलां’ में 5 लाख रुपए की फिरौती के लिए 7वीं कक्षा के छात्र ‘आयुष कुमार’ के अपहरण तथा हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया। 
* 8 जुलाई को ‘प्रयागराज’ (उत्तर प्रदेश) में 15 लाख रुपए फिरौती न मिलने पर एक बालक की हत्या के आरोप में 2 आरोपियों ‘सुखदेव’ और ‘संजय’ को एक स्थानीय अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई। 
* 1 अगस्त को ‘बेंगलुरु’ में जबरन फिरौती मांगने वाले गिरोह के सदस्यों ने एक 13 वर्षीय बालक का उस समय अपहरण कर लिया जब वह घर से ट्यूशन पढऩे के लिए निकला था। 
कुछ ही देर बाद बच्चे की तलाश कर रहे उसके माता-पिता को फोन आने लगे जिनमें उनसे 5 लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी। बालक के परिजनों द्वारा उनके फोनों का जवाब न देने पर आरोपियों ने पीट-पीट कर बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने फोनों से प्राप्त लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

* 18 सितम्बर को ‘नागपुर’ (महाराष्ट्र) के ‘खापरखेड़ा’ गांव में 5 लाख रुपयों की फिरौती के लिए ‘जीत युवराज सोनेकर’ नामक एक मासूम बच्चे की हत्या कर देने के आरोप में पीड़ित परिवार के पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ‘राहुल पाल’ तथा उसके 2 साथियों ‘यश वर्मा’ तथा ‘अरुण भारतीय’ को गिरफ्तार किया गया। 
* 28 सितम्बर को ‘बुलंदशहर’ (उत्तर प्रदेश) के ‘खानपुर’ के गांव ‘अमरपुर’ में 5 लाख रुपयों की रंगदारी के लिए ‘मुजम्मिल’ नामक एक युवक को एक बिजली मैकेनिक ‘रशीद’ की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
‘मुजम्मिल’ ने बिजली ठीक करवाने के बहाने ‘रशीद’ का अपहरण करने के बाद उसके बेटे को मैसेज भेज कर 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी और मैसेज का कोई जवाब न मिलने पर ‘मुजम्मिल’ ने ‘रशीद’ की हत्या करके उसका शव एक आम के बगीचे में दबा दिया।
* 22 अक्तूबर को ‘पटना’ (बिहार) पुलिस द्वारा ‘विक्की कुमार शेखर’ तथा ‘छोटू कुमार’ को ‘बेऊर जेल’ में बंद गैंगस्टर ‘अजय वर्मा’ के नाम पर एक बैंक मैनेजर तथा एक प्राइवेट स्कूल चलाने वाले को धमकियां देकर उनसे 10 लाख रुपए की जब्री वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

* 6 नवम्बर को ‘गुरुग्राम’ (हरियाणा) की पुलिस ने बलात्कार के झूठे केस में फंसाए गए एक व्यक्ति से नकदी तथा सोने के गहनों और सिक्कों के रूप में कुल 2.84 करोड़ रुपए की जब्री वसूली करने के आरोप में एक महिला वकील, उसके पति व एक बैलून विक्रेता को गिरफ्तार किया।   
* 7 नवम्बर को ‘हरिद्वार’ (उत्तराखंड) जिले की ‘कलियार’ थाना पुलिस ने ‘धनौरी’ गांव निवासी एक व्यक्ति को गैंगस्टर ‘लारैंस बिश्नोई’ के नाम पर धमकी भरी काल करके उससे 30 लाख रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। 
* 7 नवम्बर को ही ‘मेंगलुरु’ (कर्नाटक) पुलिस ने ‘प्रशांत’, ‘गणेश तथा ‘अश्वत्थ’ को एक पटाखा व्यापारी को हत्या की धमकी देकर उससे अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया। 
फिरौती और जबरन वसूली करने वाले गिरोहों की लोगों में भारी दहशत व्याप्त है। अत: ऐसे गिरोहों को सख्तीपूर्वक कुचलने की आवश्यकता है ताकि लोग निर्भीकतापूर्वक अपना कामकाज कर सकें और चैन के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें।—विजय कुमार  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!