Edited By ,Updated: 12 Dec, 2025 05:38 AM

सीमा सुरक्षा बल ने पिछले साल पंजाब और जम्मू-कश्मीर के साथ लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर 270 ड्रोन पकड़े थे और इनमें से अधिकतर ड्रोनों के जरिए हथियारों की खेप पाकिस्तान द्वारा भारत भेजी गई थी। इस वर्ष अब तक सीमा सुरक्षा बल ने 275 ड्रोन पकड़े हैं जिनके...
सीमा सुरक्षा बल ने पिछले साल पंजाब और जम्मू-कश्मीर के साथ लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर 270 ड्रोन पकड़े थे और इनमें से अधिकतर ड्रोनों के जरिए हथियारों की खेप पाकिस्तान द्वारा भारत भेजी गई थी। इस वर्ष अब तक सीमा सुरक्षा बल ने 275 ड्रोन पकड़े हैं जिनके जरिए 200 के करीब हथियार भारत भेजे गए थे। पिछले एक महीने में बी.एस.एफ. और पुलिस द्वारा पकड़े गए हथियारों की घटनाएं निम्न में दर्ज हैं :
* 11 नवम्बर, 2025 को पंजाब पुलिस ने सीमा पार से हथियार तस्करी करने वाले एक नैटवर्क का पर्दाफाश करके बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए।
* 28 नवम्बर को सुरक्षा बलों ने ‘कश्मीर’ के ‘पुलवामा’ जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करके वहां से 2 हैंड ग्रेनेड, एक डैटोनेटर और विस्फोटक आदि बरामद किए।
* 30 नवम्बर को दिल्ली पुलिस के विशेष सैल ने 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक सैमी आटोमैटिक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए।
* 1 दिसम्बर को ‘गुरदासपुर’ (पंजाब) पुलिस ने काऊंटर इंटैलीजैंस विंग के साथ संयुक्त कार्रवाई में गुरदासपुर ग्रेनेड हमले के सिलसिले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे एक चीन निर्मित हैंडग्रेनेड और 2 पिस्तौल बरामद किए।
* 1 दिसम्बर को ही ‘अमृतसर’ कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से भारत में हथियार तस्करी माड्यूल के 2 सक्रिय सदस्यों को 7 आधुनिक पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया।
* 2 दिसम्बर को ‘फिरोजपुर’ थाना कैंट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हैरोइन, एक पिस्तौल तथा 3 कारतूस बरामद किए।
* 6 दिसम्बर को बी.एस.एफ. ने तरनतारन के गांव ‘किलगा’ के निकट एक खेत से 1 पिस्तौल, 1 मैगजीन और 4 कारतूस बरामद किए।
* 7 दिसम्बर को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के ‘डोडा’ जिले के घने जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर एक राइफल, उसकी 2 मैगजीनें और 20 राऊंड बरामद किए।
* 7 दिसम्बर को ही काऊंटर इंटैलीजैंस, ‘अमृतसर’ (पंजाब) ने पाकिस्तान समॢथत हथियार तस्करी माड्यूल के एक सदस्य ‘संदीप सिंह’ को चार .30 बोर पिस्तौलों (मैगजीन सहित) और एक 9 मिलीमीटर पिस्तौल (मैगजीन सहित) के साथ गिरफ्तार किया।
* 8 दिसम्बर को पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान द्वारा संचालित हथियार तस्करी माड्यूल के 6 सदस्यों ‘गुरबीर सिंह’, ‘गुरप्रीत सिंह’, ‘गोरका सिंह’, ‘राजविंदर सिंह’, ‘जसपाल सिंह’ और एक नाबालिग को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 6 पिस्तौल बरामद किए।
* 9 दिसम्बर को बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस ने ‘तरनतारन’ (पंजाब) में थाना ‘खालड़ा’ के सीमावर्ती इलाके के गांव ‘डल्ल’ में गेहूं के खेतों में तलाशी अभियान के दौरान ‘डी.जे.आई. एयर-3’ ड्रोन के जरिए भेजी गई बिना मैगजीन स्लाइड और बैरल वाली पिस्तौल बरामद की।
बी.एस.एफ. की वैस्टर्न कमांड के एडीशनल डायरैक्टर जनरल सतीश एस. खंडारे के अनुसार सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है जहां से ड्रोन भारत आ रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल इन क्षेत्रों में एंटी ड्रोन सिस्टम को ज्यादा मजबूत करने के लिए काम कर रहा है। भारत-पाक सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम को जितनी जल्दी मजबूत बनाया जाएगा उतनी ही जल्दी पाकिस्तान से हो रही हथियारों के अलावा नशे की तस्करी भी रुक सकेगी। लिहाजा इस काम को जल्दी पूरा करके देश की सीमा को सुरक्षित करना चाहिए।-विजय कुमार