यौन अपराधों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध भाजपा कठोर कदम उठाए

Edited By ,Updated: 30 Jul, 2019 12:31 AM

bjp takes tough action against people involved in sexual offenses

देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में भी वही बुराइयां आती जा रही हैं जिनसे अन्य अनेक राजनीतिक पाॢटयां ग्रस्त हैं। मात्र चार दिनों में ऐसे 2 मामले सामने आए हैं जिनमें भाजपा के नेताओं पर यौन अपराधों में संलिप्त होने के आरोप लगाए गए हैं : पहला मामला हिमाचल...

देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में भी वही बुराइयां आती जा रही हैं जिनसे अन्य अनेक राजनीतिक पार्टियां ग्रस्त हैं। मात्र चार दिनों में ऐसे 2 मामले सामने आए हैं जिनमें भाजपा के नेताओं पर यौन अपराधों में संलिप्त होने के आरोप लगाए गए हैं : 

पहला मामला हिमाचल का है जहां 24 जुलाई को कुल्लू जिले से संबंधित पार्टी के एक युवा नेता तथा एक महिला नेत्री का अंतरंग मुद्राओं में 12 मिनट 35 सैकेंड का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होने से मचे कोहराम के बाद दोनों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। दूसरा मामला 28 जुलाई का है जब उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता की कार को रायबरेली-बांदा हाईवे पर एक ट्रक ने कुचल डाला। 

इसके परिणामस्वरूप पीड़िता के साथ कार में सवार उसकी चाची और मौसी तथा ड्राइवर की मृत्यु हो गई जबकि पीड़िता के वकील एवं पीड़िता की हालत इन पंक्तियों के लिखे जाने तक गंभीर बनी हुई है। उसके फेफड़ों में चोट लगी है और डाक्टरों के अनुसार उसका ब्लड प्रैशर गिर रहा है। उसके शरीर की अनेक हड्डिïयां भी टूट गई हैं। पीड़िता अपनी रिश्तेदार महिलाओं और वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा महेश सिंह से मिलने जा रही थी। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि ‘‘इस घटना के लिए विधायक के आदमी जिम्मेदार हैं जो कई दिनों से धमकी दे रहे थे कि भले ही वह (विधायक) जेल में है लेकिन उसके आदमी बाहर हैं।’’ 

उल्लेखनीय है कि 2017 के इस प्रसिद्ध बलात्कार केस में सेंगर के भाई पर पीड़िता के पिता को पेड़ से बांध कर पीटने का भी आरोप है। बाद में पीड़िता के पिता की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद हिरासत में मौत हो गई। यही नहीं, इस हमले के एक चश्मदीद गवाह की भी अगस्त, 2018 में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी तथा पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। पार्टी में उभरने वाले ऐसे ‘स्कैंडलों’ से निश्चय ही इसकी छवि को आघात लगेगा। अत: इस तरह की बुराइयों को रोकने के लिए तत्काल इसी प्रकार निवारक पग उठाने की पार्टी नेतृत्व को आवश्यकता है।—विजय कुमार

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!