‘विदेश भेजने के नाम पर’जारी है जालसाज एजैंटों की ठगी!

Edited By Updated: 23 Nov, 2025 05:30 AM

fraudulent agents continue to cheat in the name of sending people abroad

हर कोई चाहता है कि वह अच्छे पैसे कमाए और बेहतर जीवन जीए। इसी आशा में अपने सुखद भविष्य के सपने संजोकर अनेक युवा किसी भी तरीके से विदेश पहुंचने की कोशिश करते रहते हैं। इसी जुनून में इनमें से अनेक युवक जालसाज एजैंटों के हाथों ठगी का शिकार हो रहे हैं...

हर कोई चाहता है कि वह अच्छे पैसे कमाए और बेहतर जीवन जीए। इसी आशा में अपने सुखद भविष्य के सपने संजोकर अनेक युवा किसी भी तरीके से विदेश पहुंचने की कोशिश करते रहते हैं। इसी जुनून में इनमें से अनेक युवक जालसाज एजैंटों के हाथों ठगी का शिकार हो रहे हैं जिनके मात्र पिछले पांच महीनों के उदाहरण निम्न में दर्ज हैं : 

* 5 जून को फतेहाबाद (हरियाणा) में ‘वर्क वीजा’ दिलाकर एक व्यक्ति को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर उससे लगभग 12 लाख रुपए ठग लेने के आरोप में पुलिस ने एक ट्रैवल एजैंट को गिरफ्तार किया। 
* 8 जून को दिल्ली के ‘इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर जाली पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेजों के सहारे 3 लोगों को स्पेन भेजने की कोशिश करने वाले ठग ट्रैवल एजैंट तथा स्पेन जाने के इच्छुक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने ठग ट्रैवल एजैंट को 17 लाख रुपए दिए थे।
* 7 अगस्त को लुधियाना (पंजाब) की पुलिस ने एक महिला को ‘कनाडा’ का वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर उससे 20.20 लाख रुपए ठग लेने के आरोप में 2 ट्रैवल एजैंटों को गिरफ्तार किया। 
* 11 अक्तूबर को मोगा (पंजाब) के ‘कोट ईसे खां’ में कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति को फर्जी दस्तावेज देकर उससे 26 लाख रुपए ठग लेने के आरोप में एक ट्रैवल एजैंट दम्पति सहित 3 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया।
* 7 नवम्बर को ‘उत्तर 24 परगना’ (पश्चिम बंगाल) में विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अनेक लोगों से लाखों रुपए की ठगी मारने वाले एक फर्जी एजैंट को गिरफ्तार किया गया।

* 12  नवम्बर को ‘जालंधर’ (पंजाब) के अर्बन एस्टेट में दफ्तर खोल कर बैठे ठग ट्रैवल एजैंटों द्वारा विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने आरोपी दम्पति तथा उनकी सहयोगी महिला के विरुद्ध केस दर्ज किया।
पुलिस में दी शिकायत में ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने कहा कि उसने अपने बेटे को ‘कनाडा’ भेजने के लिए उक्त ठग ट्रैवल एजैंटों को 19.35 लाख रुपए दिए थे, लेकिन न तो उन्होंने उसके बेटे को विदेश भिजवाया और न ही उनकी रकम लौटाई।
* 12  नवम्बर को ही ‘जालंधर’ (पंजाब) में थाना 7 की पुलिस ने एक फर्जी एजैंट के विरुद्ध एक व्यक्ति को विदेश में सैटल करवाने का झांसा देकर उससे 5.50 लाख रुपए ठग लेने के आरोप में केस दर्ज किया। 
* 18 नवम्बर को ‘चंडीगढ़’ स्थित 2 अलग-अलग इमीग्रेशन कम्पनियों के मालिकों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध एक दर्जन के लगभग लोगों को ‘कनाडा’ तथा अन्य देशों का वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर उनसे लगभग 1.50 करोड़ रुपए की ठगी मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। 

* और अब 21 नवम्बर को ‘बटाला’ (पंजाब) के थाना ‘रंगड़ नंगल’ की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 29.45 लाख रुपए की ठगी मारने वाले दम्पति के विरुद्ध केस दर्ज किया। ये तो वे चंद उदाहरण हैं जो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए हैं इनके अलावा भी न जाने ऐसे कितने मामले हुए होंगे जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई हो। इसी तरह की घटनाओं को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने विदेश जाने के इच्छुकों के लिए गाइडलाइन जारी करके उन्हें सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि उन्हें नौकरी के फर्जी प्रस्तावों के झांसे में नहीं आना चाहिए तथा रजिस्टर्ड भर्ती एजैंटों से ही संपर्क करना चाहिए। वैसे भी विदेश जाने की इच्छा रखने की बजाय बेहतर होगा कि जितनी रकम माता-पिता अपने बच्चों को विदेश भेजने पर खर्च करते हैं, उतनी ही रकम भारत में खर्च करके वे अपने बच्चों को अच्छा कारोबार शुरू करवा दें ताकि वे अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी रोजगार और आय के साधन पैदा करके देश में बेरोजगारी दूर कर सकें।—विजय कुमार 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!