पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा से मांगी मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों की सूची

Edited By ,Updated: 12 May, 2022 03:57 AM

punjab haryana hc sought from haryana a list of policemen with thick belly

सुरक्षा सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पूरी तरह फिट होना चाहिए, तभी वे अपनी ड्यूटी सही ढंग से दे सकते हैं। इसके विपरीत वास्तविकता यह है कि पुलिस में मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों की भरमार है। इसी को देखते हुए गत वर्ष मुम्बई में पुलिसकर्मियों

सुरक्षा सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पूरी तरह फिट होना चाहिए, तभी वे अपनी ड्यूटी सही ढंग से दे सकते हैं। इसके विपरीत वास्तविकता यह है कि पुलिस में मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों की भरमार है। इसी को देखते हुए गत वर्ष मुम्बई में पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए ‘स्वस्थ पुलिस सशक्त पुलिस’ अभियान के अंतर्गत अधिक वजन और मोटी तोंद वाले अनफिट पुलिसकर्मियों की शिनाख्त करके उन्हें मोटापा कम करने का आदेश जारी किया गया तथा इसके लिए शिविर लगाए गए। और अब मोटे और भारी तोंद वाले पुलिस कर्मियों की समस्या से जूझ रहे हरियाणा का पुलिस प्रशासन प्रश्नों के घेरे में है। 

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आबकारी कानून के अंतर्गत हरियाणा में 4664 तथा नशा निरोधक कानून के अंतर्गत दर्ज 1005 एफ.आई.आर. में भागने वाले दोषियों का पीछा करके उनको पकडऩे में मोटापे से ग्रस्त पुलिस कर्मियों के विफल रहने से पैदा समस्या पर सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से रिपोर्ट मांगने का राज्य के पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है। माननीय न्यायाधीश अरविंद सिंह सांगवान ने उनसे यह बताने को कहा है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों को फिट रखने के लिए उन्हें शारीरिक फिटनैस का कितना वास्तविक प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही माननीय न्यायाधीश ने संदिग्ध भगौड़ों को पकडऩे में नाकाम रहने वाले एस.एच.ओ. अथवा जांच अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया बताने तथा ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का विवरण देने का भी आदेश दिया है। 

मोटी तोंदों, भारी वजन और अन्य रोगों से ग्रस्त पुलिसकर्मियों की मौजूदगी लगभग समूचे देश में पाई जा रही है, जो अपराधियों को पकडऩे में बड़ी बाधा सिद्ध हो रही है। अत: मात्र हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी राज्य सरकारों को इस तरह का निर्देश देने और उस पर अमल करवाने की जरूरत है। हम इसराईल से सीख सकते हैं, जहां प्रति 2 वर्ष पर सभी नागरिकों के लिए सैन्य प्रशिक्षण, सेना के सदस्यों की हर 6 महीनों व पुलिस की हर 2 महीनों पर फिटनैस जांच के लिए कैम्प लगाए जाते हैं, ताकि उनके स्वास्थ्य में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उसे समय रहते दूर किया जा सके, ताकि वे अपनी ड्यूटी सफलता से निभा सकें।—विजय कुमार     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!