ये हैं हमारे नेताओं के ‘बयान’ पढि़ए और...फैसला कीजिए!

Edited By ,Updated: 06 Apr, 2024 05:11 AM

read these  statements  of our leaders and  decide

जहां लोकसभा चुनावों को लेकर देश में राजनीतिक पारा चढ़ रहा है, वहीं चुनाव प्रचार में डटे प्रत्याशियों और नेताओं द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध बयानबाजी के दौरान सारी मर्यादाएं भूल कर वातावरण में कटुता का जहर घोलने का सिलसिला जारी है जिसके चंद ताजा उदाहरण...

जहां लोकसभा चुनावों को लेकर देश में राजनीतिक पारा चढ़ रहा है, वहीं चुनाव प्रचार में डटे प्रत्याशियों और नेताओं द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध बयानबाजी के दौरान सारी मर्यादाएं भूल कर वातावरण में कटुता का जहर घोलने का सिलसिला जारी है जिसके चंद ताजा उदाहरण निम्न में दर्ज हैं : 

* 21 मार्च, 2024 को रविशंकर प्रसाद (भाजपा) बोले, ‘‘मां-बेटे सोनिया व  राहुल गांधी की कोठी से ही भ्रष्टाचार का इतना पैसा निकल सकता है जिससे वे एक चुनाव तो क्या विश्व भर में चुनावों की फंडिंग कर सकते हैं।’’
* 22 मार्च को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (भाजपा) ने कहा, ‘‘टिकट बेचने में लालू यादव ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा। पहले बेटी से किडनी ली और उसके बाद चुनाव का टिकट दे दिया।’’
* 26 मार्च को द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ‘‘जब तक हम प्रधानमंत्री और भाजपा को घर नहीं भेज देते तब तक हमें नींद नहीं आएगी।’’
* 26 मार्च को ही बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी जब गोवा जाती हैं तो कहती हैं कि गोवा की बेटी हैं, त्रिपुरा में कहती हैं कि त्रिपुरा की बेटी हैं। पहले उन्हें तय करने दें कि उनका पिता कौन है।’’ 

* 26 मार्च को ही कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा का टिकट मिलने पर यह लिख कर विवाद पैदा कर दिया कि ‘‘मंडी में क्या भाव चल रहा है? क्या कोई बताएगा?’’
* 26 मार्च को ही कर्नाटक के संस्कृति मंत्री शिवराज ने कहा, ‘‘मोदी-मोदी का नारा लगाने वालों को थप्पड़ मारने चाहिएं।’’
* 27 मार्च को मध्य प्रदेश के विधायक वीर सिंह भूरिया (कांग्रेस) ने एक सार्वजनिक सभा में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘आप लोग पार्टी के वोट काटने वालों की बात करने वालों की ऐसी-तैसी कर दें और उनके हाथ काट दें।’’ 
* 29 मार्च को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (कांग्रेस) के बेटे यङ्क्षतद्र  ने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गुजरात में हत्या के आरोप हैं। उनका क्रिमिनल बैकग्राऊंड रहा है, फिर भी ऊंचे पद पर बैठे हैं।’’
* 30 मार्च को भाजपा प्रवक्ता सी.आर. केसवन ने कहा, ‘‘दक्षिण चेन्नई से भाजपा प्रत्याशी ‘तमिलिसाई सुंदरराजन’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द्रमुक’ नामक वायरस को हराने के लिए वैक्सीन के रूप में भेजा है।’’
* 1 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, ‘‘दिल्ली के रामलीला मैदान में देश ने घोटालेबाजों की बारात देखी। ये लोग हर रोज बड़े चाव से एक घोटाला करते हैं और यह भी चाहते हैं कि कोई एक्शन न लिया जाए। यह इंडी गठबंधन जनबंधन नहीं ठगबंधन है।’’ 

*  3 अप्रैल को कांग्रेस नेता रणदीप सुर्जेवाला ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया, ‘‘लोग एम.एल.ए. और एम.पी. क्यों बनाते हैं?... ताकि वे हमारी आवाज उठा सकें... हमारी बात मनवाएं इसलिए बनाते होंगे। कोई हेमामालिनी तो है नहीं जो चाटने के लिए बनाते हैं।’’ 
* 3 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, ‘‘झूठ और आम आदमी पार्टी का चोली-दामन का साथ है। ऐसा कोई सगा नहीं जिसे ‘आप’ ने ठगा नहीं।’’
* 3 अप्रैल को ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत ने कहा, ‘‘मतदाताओं को एक ऐसा व्यक्ति चुनने की जरूरत है जो उनके मुद्दों को उठा सके और डंडे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ सके। हमें लाठी पकडऩे और सिर फोडऩे वाले आदमी की जरूरत है।’’ * 4 अप्रैल को ममता बनर्जी बोलीं, ‘‘आप जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं, उसे घर में पाल भी सकते हैं लेकिन कभी भाजपा पर भरोसा नहीं कर सकते। यह देश को बर्बाद कर रही है और केवल एक देश, एक पार्टी (के एजैंडे) पर काम कर रही है।’’ 

* 4 अप्रैल को ही उत्तर प्रदेश के बदायूं में सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने कहा, ‘‘हम सबका वोट मांगेंगे, जो नहीं देगा तो लाखों वोटों से जिताने के लिए अपने लोग हैं ही। जो वोट नहीं देगा तो हिसाब-किताब भी होगा।’’ 
इस पर बदायूं से भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य ने कहा है कि ‘‘शिवपाल यादव का स्वभाव गुंडई का है। वह सही मायनों में गुंडों के सरदार हैं।’’ऐसे बयानों को कदापि उचित नहीं कहा जा सकता। अत: निर्वाचन आयोग व संबंधित दलों को इस तरह की कटुतापूर्ण बयानबाजी पर रोक लगाने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि ऐसे बयानों से सिवाय लोगों की भावनाएं आहत होने के और कुछ हासिल नहीं होता।—विजय कुमार 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!