Breaking




‘विदेशों में अपनी करतूतों से’भारत की छवि बिगाड़ रहे चंद भारतीय!

Edited By ,Updated: 03 Jul, 2025 05:19 AM

some indians are spoiling india s image with their misdeeds abroad

एक ओर विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोग वहां प्रधानमंत्री, मंत्री, सांसद और अन्य उच्च पदों पर पहुंच रहे हैं, तो दूसरी ओर चंद भारतीय विदेशों में अपनी आपत्तिजनक गतिविधियों से भारत की बदनामी का कारण भी बन रहे हैं जिसके चंद उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :

एक ओर विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोग वहां प्रधानमंत्री, मंत्री, सांसद और अन्य उच्च पदों पर पहुंच रहे हैं, तो दूसरी ओर चंद भारतीय विदेशों में अपनी आपत्तिजनक गतिविधियों से भारत की बदनामी का कारण भी बन रहे हैं जिसके चंद उदाहरण निम्न में दर्ज हैं : 

* 5 सितम्बर, 2024 को थाईलैंड के ‘पताया’ में सैर-सपाटे के लिए पहुंचनेे के पहले ही दिन 2 युवकों को एक अन्य भारतीय के कैमरे की बैटरी चुराने और बेमतलब आवारागर्दी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
* 28 नवम्बर, 2024 को कनाडा के ‘ब्रैम्पटन’ में छात्र वीजा पर आए  22 वर्षीय भारतीय युवक को ‘ग्रेटर टोरंटो एरिया’ की पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी युवक महिलाओं को फुसलाकर अपनी कार में बिठाकर ले जाता और उन्हें अपनी वासना का शिकार बना लेता था। 
* 29 जनवरी, 2025 को एक भारतीय नागरिक को ‘सियाटल’ स्थित ‘अमरीकी इमीग्रेशन तथा कस्टम अधिकारियों’  ने महिलाओं के यौन उत्पीडऩ, अपहरण, डकैती और धमकियां देने के आरोपों में गिरफ्तार किया।  

* 8 मार्च, 2025 को आस्ट्रेलिया में ‘सिडनी’ की एक अदालत ने 5 दक्षिण कोरियाई महिलाओं से बलात्कार करने का दोषी पाए गए ‘बालेश धनखड़’ नामक भारतीय मूल के व्यक्ति को 40 वर्ष कैद की सजा सुनाई। 
‘बालेश धनखड़’ पर नौकरी के झूठे विज्ञापन देकर ‘दक्षिण कोरियाई’ महिलाओं को फंसाने और उन्हें ‘सिडनी’ स्थित अपने मकान में ले जाकर उनसे बलात्कार करने का आरोप है। 
* 5 मई, 2025 को पढऩे के लिए अमरीका आए एक युवक को ‘नार्थ कैरोलीना’ की पुलिस ने गिरफ्तार किया। उस पर स्वयं को एक फैडरल एजैंट बताकर एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ठगने की कोशिश करने का आरोप है। आरोपी युवक 2024 से ‘ओहायो’ के ‘सिनसिनाटी’ में रह रहा था। 

* 17 मई, 2025 को ‘सिंगापुर’ की पुलिस ने एक भारतीय पर्यटक को एक 12 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ करने, टायलैट तक उसका पीछा करने और 15 गलत टैक्स्ट मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया। 
 उल्लेखनीय है कि सिंगापुर में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को काफी गंभीरता से लिया जाता है और पीड़िता की उम्र 14 वर्ष से कम होने पर आरोपी को 5 वर्ष तक जेल, जुर्माना या बैंत मारने की सजा दी जाती है।  
* 16 जून, 2025 को सिंगापुर के ‘चांगी’ हवाई अड्डïे पर दुकानों से सामान चुराती पकड़ी गई 2 भारतीय महिलाओं में से एक महिला को टर्मिनल 3 में एक स्टोर से पर्स चुराने के आरोप में 8 दिनों के लिए जेल और दूसरी महिला को टर्मिनल 2 पर एक कास्मैटिक्स स्टोर से परफ्यूम की शीशी चुराने के आरोप में 700 सिंगापुर डालर का जुर्माना किया गया।  

* 17 जून, 2025 को कनाडा पुलिस ने ‘ब्रैम्पटन’ इलाके में लम्बे समय से गाडिय़ां चुराने, फर्जी बीमा क्लेम हड़पने, कारोबारियों से फिरौती मांगने, लूटपाट, जब्री वसूली, चोरी और धोखाधड़ी के आरोप में एक महिला सहित 16 भारतीय मूल के लोगों को गिरफ्तार किया। 
पुलिस ने इनके कब्जे से 27 करोड़ रुपए (42 लाख डालर) का सामान  जिसमें 4 महंगी गाडिय़ां, 18 टो ट्रक, 5 अन्य वाहन, 6 अवैध बंदूकें और बुलेट प्रूफ जैकेट शामिल हैं, बरामद किए। इस गिरोह के निशाने पर अमीर कारोबारी भी रहते थे जिन्हें धमका कर वे लाखों डालर फिरौती की मांग करते और रकम न चुकाने वालों को डराने के लिए इस गिरोह के सदस्य उनके घरों या दफ्तरों पर फायरिंग भी करवाते थे। 

* ...और अब 1 जुलाई को सिंगापुर की एक अदालत ने वहां के एक नाइट क्लब में उपद्रव करने तथा एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक युवक को 2 वर्ष 3 महीनों की जेल और 3 बैंत मारने की सजा सुनाई। 
विदेशों में रह कर वहां के कानूनों का पालन करके स्वयं को एक अच्छा भारतीय सिद्ध करने की बजाय इस प्रकार की करतूतों में संलिप्त होने को कदापि उचित नहीं कहा जा सकता। अत: ऐसे लोगों को वहां के कानून द्वारा जितनी भी कड़ी सजा दी जाए कम ही होगी।—विजय कुमार

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!