Edited By ,Updated: 31 Oct, 2025 04:37 AM

अपने अस्तित्व में आने के समय से ही पाकिस्तान के शासकों द्वारा भारत में जाली करंसी, नशीले पदार्थों, हथियारों की तस्करी, आतंकवादियों की घुसपैठ आदि का सिलसिला लगातार जारी है।
अपने अस्तित्व में आने के समय से ही पाकिस्तान के शासकों द्वारा भारत में जाली करंसी, नशीले पदार्थों, हथियारों की तस्करी, आतंकवादियों की घुसपैठ आदि का सिलसिला लगातार जारी है। इसके साथ ही पाकिस्तान की सेना तथा गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. प्रलोभन देकर चंद भारतीयों से ही जासूसी करवा कर भारत की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है जिसके पिछले लगभग 5 महीनों के उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :
* 4 जून को पंजाब पुलिस ने ‘मोहाली’ (पंजाब) से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक यू-ट्यूबर ‘जसबीर सिंह’ को गिरफ्तार किया। वह कई बार पाकिस्तान जा चुका था।
* 22 जून को अमृतसर ग्रामीण (पंजाब) पुलिस ने पाकिस्तानी गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. के लिए जासूसी करने के आरोप में ‘गुरप्रीत सिंह’ उर्फ ‘गोपी फौजी’ को गिरफ्तार किया।
* 5 अगस्त को सुरक्षा एजैंसी ने जैसलमेर (राजस्थान) में स्थित ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (डी.आर.डी.ओ.) के रैस्ट हाऊस के मैनेजर ‘महेंद्र प्रसाद’ को गिरफ्तार किया। यह रैस्ट हाऊस सामरिक दृष्टिï से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। अधिकारियों के अनुसार महेंद्र अनेक सामरिक जानकारियां अपने मोबाइल से पाकिस्तान भेजता था और इसके बदले में उसे पैसे मिलते थे।
* 25 सितम्बर को ‘जैसलमेर’ (राजस्थान) में पैसों की खातिर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे ‘हनीफ खान’ को सी.आई.डी. इंटैलीजैंस ने गिरफ्तार किया। उसने ‘आप्रेशन सिंदूर’ के दौरान भी अपने पाकिस्तानी हैंडलर को सुरक्षा बलों की गतिविधियों की संवेदनशील जानकारी दी थी।
* 6 अक्तूबर को पाकिस्तान को गुप्त सूचना देने के आरोप में ‘पलवल’ (हरियाणा) के 2 व्यक्तियों ‘तौफीक’ तथा ‘वसीम अकरम’ को गिरफ्तार किया गया। वे 2022 में पाकिस्तान जाने के बाद से ही व्हाट्सएप नंबरों पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेज रहे थे।
* 11 अक्तूबर को सुरक्षा बलों ने ‘अलवर’ (राजस्थान) जिले के गोबिंदगढ़ निवासी ‘मंगत सिंह’ को पाकिस्तान की गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। वह एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था और भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी उसे भेजा करता था।
* और अब 29 अक्तूबर को दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ‘आदिल हुसैन’ को गिरफ्तार करके एक बड़े जासूसी नैटवर्क का भांडाफोड़ किया। वह एक विदेशी परमाणु वैज्ञानिक के संपर्क में था। वह पाकिस्तान सहित कई देशों की यात्रा कर चुका था। पुलिस ने ‘आदिल हुसैन’ के कब्जे से एक असली और 2 जाली पासपोर्ट जब्त किए। इसका भाई ‘अख्तर’ भी मुम्बई से गिरफ्तार किया जा चुका है।
* 29 अक्तूबर को ही पंजाब पुलिस ने कपूरथला स्थित न्यू आर्मी कैंट में प्राइवेट तौर पर सफाई सेवक का काम करने वाले ‘राजा’ को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार करके एक बड़े जासूसी नैटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार वह अपने मोबाइल फोन के जरिए आर्मी कैंट एरिया की फोटो खींच कर अपने हैंडलरों को भेजता था तथा उन्हें आर्मी के सीक्रेट प्लान की जानकारी देता था। उक्त उदाहरणों से स्पष्टï है कि हमारे देश में ही रहने वाले कुछ लोग इस तरह की देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त होकर अपने ही देश की जड़ें काटने में लगे हुए हैं। अत: हमारी सरकार को इन देशद्रोहियोंं की पहचान कर उनको तुरंत पकड़ कर कड़ी सजा देनी चाहिए जो अपने ही देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे देशद्रोहियों के विरुद्ध सरकार को देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष अभियान भी चलाना चाहिए क्योंकि ये लोग पंजाब तथा राजस्थान में अधिक सक्रिय हैं।—विजय कुमार