‘विभिन्न कारणों से बढ़ रही’ आत्महत्या की प्रवृत्ति!

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 03:32 AM

suicide trend is increasing due to various reasons

देश में विभिन्न कारणों से लोगों में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है जिससे परिवार उजड़ रहे हैं। ‘नैशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो’ के अनुसार वर्ष 2023 में देश भर में 1,71,418 लोगों ने आत्महत्याएं कीं। इस समस्या की गंभीरता पिछले मात्र 11...

देश में विभिन्न कारणों से लोगों में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है जिससे परिवार उजड़ रहे हैं। ‘नैशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो’ के अनुसार वर्ष 2023 में देश भर में 1,71,418 लोगों ने आत्महत्याएं कीं। इस समस्या की गंभीरता पिछले मात्र 11 दिनों की निम्न घटनाओं से स्पष्ट है : 

* 16 नवम्बर को ‘रीवा’ (मध्य प्रदेश) में 11वीं कक्षा की छात्रा ने एक शिक्षक द्वारा उसे प्रताडि़त करने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उसने लिखा कि शिक्षक ने उसे पीटा और उसकी उंगलियों के बीच पैन दबा कर उसे टार्चर किया। 
* 23 नवम्बर को ‘जालंधर’ में एक नवविवाहिता ने अपने पति, देवर व सास द्वारा दहेज को लेकर तंग और मारपीट करने से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। 
* 23 नवम्बर को ही ‘मलकानगिरि’ (ओडिशा) में एक महिला ने अपने पति की मौत का आघात न सह पाने के कारण अपने दोनों बच्चों को जहर देने के बाद स्वयं भी जहर खा कर आत्महत्या कर ली। 
* 23 नवम्बर को ही ‘जशपुर नगर’ (छत्तीसगढ़) में एक निजी स्कूल की नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उसने स्कूल के पिं्रसीपल पर ‘बैड टच’ करने व उसका शारीरिक उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। 

* 24 नवम्बर को ‘कपूरथला’ (पंजाब) में विदेश जाने के इच्छुक एक युवक ने ट्रैवल एजैंट द्वारा उसे धोखा देकर 25 लाख रुपए ठग लेने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। 
* 25 नवम्बर को ‘पटियाला’ (पंजाब) में प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी पर जल्दी शादी करने का दबाव डालने से तंग आकर प्रेमी युवक ने होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 
* और अब 25 नवम्बर को ही ‘दिल्ली’ मेंं ‘कमला पसंद’ तथा ‘राजश्री पान मसाला’ के मालिक ‘कमल किशोर’ की बहू ‘दीप्ति चौरसिया’ ने फांसी लगाकर अपने घर में आत्महत्या कर ली। 

पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें ‘दीप्ति चौरसिया’ ने किसी भी व्यक्ति पर प्रत्यक्ष आरोप लगाए बिना प्यार, विश्वास और रिश्तों की महत्ता को लेकर भावपूर्ण बातें लिखी हैं। 
पुलिस के अनुसार ‘दीप्ति’ और उसका पति ‘हरप्रीत’ अलग-अलग घरों में रहते थे। दोनों की शादी 2010 में हुई थी और उनका 14 वर्ष का एक बेटा भी है। परिवार से जुड़े सूत्रों के अनुसार ‘हरप्रीत’ की एक दूसरी शादी भी है जो दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री से हुई बताई जाती है और उससे भी ‘हरप्रीत’ की एक बेटी है। 

‘दीप्ति’ के भाई ‘ऋषभ’ ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन वर्षों से प्रताडऩा झेल रही थी तथा उसके जीजा ‘हरप्रीत’ के कई अवैध संबंध थे। ‘दीप्ति’ के साथ मारपीट भी की जाती थी।  उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गत वर्ष 3 सितम्बर को देश के प्रसिद्ध ‘एटलस साइकिल’ के पूर्व अध्यक्ष ‘सलिल कपूर’ ने अपने घर के मंदिर में अपने सिर पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने आॢथक तंगी और 4 लोगों पर उनकी प्रताडऩा करने का आरोप लगाया था। करियर से संबंधित समस्याएं, दुव्र्यवहार, हिंसा, पारिवारिक समस्याएं, विवाह से जुड़ी समस्याएं, काम सम्बन्धी तनाव, प्रेम प्रसंग, बलात्कार आदि आत्महत्याओं के कारण बन रहे हैं। आत्महत्याओं के अधिकांश मामलों में युवाओं का मानसिक तौर पर कमजोर होना मुख्य है। ऐसी हालत में बच्चों को स्कूल के दिनों से ही मानसिक तौर पर मजबूत होने की ट्रेनिंग देनी चाहिए ताकि वे बड़े होने पर जीवन में आने वाली चुनौतियों का डट कर सामना कर सकें।—विजय कुमार 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!