राजनीतिज्ञों द्वारा की जा रही महिलाओं संबंधी ओछी बयानबाजी उचित नहीं

Edited By ,Updated: 03 Nov, 2023 05:10 AM

the cheap statements made by politicians regarding women are not appropriate

भारत में यह कहावत प्रचलित है कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमंते तत्र देवता’ अर्थात जहां महिलाओं की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं, परंतु इसके विपरीत आज न सिर्फ भारत में महिलाओं के विरुद्ध अपराध जोरों पर हैं, बल्कि हमारे जनप्रतिनिधियों द्वारा...

भारत में यह कहावत प्रचलित है कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमंते तत्र देवता’ अर्थात जहां महिलाओं की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं, परंतु इसके विपरीत आज न सिर्फ भारत में महिलाओं के विरुद्ध अपराध जोरों पर हैं, बल्कि हमारे जनप्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं की गरिमा के विपरीत ओछी टिप्पणियां तक की जा रही हैं। 23 अक्तूबर को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजू कागे ने बेलगावी जिले के अमरखोड़ा में दशहरा उत्सव में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि ‘‘जब भी अस्पताल में सुंदर दिखने वाली नर्सें मुझे ‘दादा जी’ कह कर बुलाती हैं तो मुझे ‘दर्द’ होता है।’’ 

उनके इस बयान को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया के बाद 65 वर्षीय विधायक को यह कहना पड़ा कि, ‘‘मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। मैंने ऐसा बयान देकर अपने बूढ़े होने का दुख सांझा किया था। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।’’ 23 अक्तूबर को ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दुर्गा नवमी पर भोपाल स्थित अपने निवास पर 300 कन्याओं का पूजन करके उन्हें भोज करवाने पर दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) ने यह कह दिया कि, ‘‘इस (शिवराज सिंह चौहान) से ज्यादा झूठा नाटक-नौटंकी वाला मुख्यमंत्री मैंने नहीं देखा।’’

इस पर पलटवार करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘बेटियों के पूजन को दिग्विजय सिंह नाटक और नौटंकी कहते हैं। ये वे लोग हैं जो बहन और बेटियों को कभी ‘टंच माल’ और कभी ‘आइटम’ कहते हैं। मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या बेटियों की पूजा नाटक-नौटंकी है?’’ उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई, 2013 को मंदसौर में दिग्विजय सिंह ने अपनी सभा में मौजूद स्थानीयलोकसभा सांसद मीनाक्षी नटराजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ‘‘मैं पुराना जौहरी हूं। यह 100 प्रतिशत टंच माल हैं।’’ इसी प्रकार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (कांग्रेस) ने 18 अक्तूबर, 2020 रविवार को डबरा में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री इमरती देवी के बारे में कहा,‘‘वह क्या आइटम है!’’ 

26 अक्तूबर को वायरल हुए एक वीडियो में महिला विरोधी बयानबाजी का एक अन्य उदाहरण मध्य प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता और वर्तमान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह कह कर पेश किया : 

‘‘मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो बागेश्वर बाबा आए, प्रदीप मिश्रा आए, मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो कलश यात्रा निकाली गईं और मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी को भी नचवा दिया।’’उक्त बयानों को लेकर सभी एक-दूसरे की आलोचना कर रहे हैं। जहां दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज चौहान ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है, वहीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर हो रही है। दिग्विजय सिंह ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘महिलाओं के बारे में संस्कारी भाजपा के मंत्री (नरोत्तम मिश्रा) की असली नीचता सुनिए। वह अपनी ही पार्टी के नेताओं को भी नहीं बख्शते।’’ 

इसी प्रकार कांग्रेस के एक अन्य नेता पीयूष बवेले ने कहा, ‘‘महिलाओं का अपमान करना भाजपा की पहचान है।’’मातृ शक्ति के प्रति सम्मान की भावना रखने के लिए विख्यात भारत में राजनीतिज्ञों द्वारा सस्ते प्रचार और चर्चा पाने के लिए इस तरह की ओछी बयानबाजी द्वारा महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता और चूंकि सभी दलों के नेता ऐसा ही कर रहे हैं, अत: यह फैसला करना मुश्किल है कि इनमें कौन कम और कौन ज्यादा दोषी है।—विजय कुमार

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!