यह है! ‘भारत देश हमारा’

Edited By ,Updated: 01 Jul, 2025 05:16 AM

this is it  our country india

कभी अपने उच्च आदर्शों के लिए प्रसिद्ध भारत में आज कुछ लोग अपनी शर्मनाक करतूतों से मानवता को लज्जित कर रहे हैं। पिछले मात्र अढ़ाई सप्ताह में सामने आई मानवता को कलंकित करने वाली चंद घटनाएं निम्न में दर्ज हैं :

कभी अपने उच्च आदर्शों के लिए प्रसिद्ध भारत में आज कुछ लोग अपनी शर्मनाक करतूतों से मानवता को लज्जित कर रहे हैं। पिछले मात्र अढ़ाई सप्ताह में सामने आई मानवता को कलंकित करने वाली चंद घटनाएं निम्न में दर्ज हैं : 
* 11 जून, 2025 को ‘कैथल’ (हरियाणा) में ‘ढांड’ थाना क्षेत्र के गांव में अपने पिता की मौत के कारण दुखी युवती को दिलासा देने के बहाने उसके कमरे में आए चचेरे भाई ने उससे बलात्कार कर डाला।
* 13 जून को ‘फतेहाबाद’ (हरियाणा) के ‘काताखेड़ी’ गांव में एक व्यक्ति को मानसिक रूप से बीमार अपनी 26 वर्षीय बेटी को चिल्लाने से रोकने के लिए उसके मुंह में बिस्कुट ठूंसने के बाद गला दबाकर उसे मार डालने तथा घर में ही शव दफना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

* 24 जून को ‘हैदराबाद’ (तेलंगाना) में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपनी मां की हत्या कर दी क्योंकि मां ने उनके रिश्तों पर आपत्ति जताई थी। 
* 24 जून को ही ‘धार’ (मध्य प्रदेश) में एक व्यक्ति ने 50,000 रुपए कर्ज चुकाने के लिए अपनी पत्नी लेनदार को बेच दी जिसने उसके साथ बलात्कार कर डाला। 
* 24 जून को ही ‘मोगा’ में  खेत में सुबह 9 से 10 बजे के बीच पनीरी लगाकर खाना खाने घर पहुंचे ‘रिक्की खान’ ने जब अपनी पत्नी ‘प्रवीण खान’ को फोन पर किसी से बात करते देखा तो दोनों में झगड़ा हो गया और ‘रिक्की खान’ ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
* 24 जून को ही ‘भिवानी’ (हरियाणा) के गांव ‘अलखपुरा’ में अपनी बहन के ससुराल में घरेलू कलह को शांत करवाने पहुंचे 3 भाइयों पर उनके जीजा ने हमला कर दिया जिससे एक साले की मृत्यु हो गई।

* 26 जून को  ‘नागौर’ (राजस्थान) के ‘मौखा चांदवता’  गांव में बी.एस.एफ. के एक रिटायर्ड जवान ‘मनरूप’ ने किसी विवाद के चलते अपने साले ‘पप्पू राम’ को गोली मार कर मार डाला। 
* 26 जून को ही ‘गडवाल’ (तेलंगाना) जिले में ‘ऐश्वर्या’ नामक युवती, जिसकी शादी गत 18 मई को ही हुई थी, ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति ‘तेजेश्वर’ को मौत के घाट उतार दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने ‘ऐश्वर्या’ व उसके प्रेमी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
* 27 जून को ‘जयपुर’ (राजस्थान) में एक व्यक्ति को अपनी 2 नाबालिग बेटियों के यौन शोषण और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जब इन लड़कियों की मां पेट दर्द के कारण उन्हें अस्पताल लेकर गई तो वहां डाक्टरों द्वारा लड़कियों के स्वास्थ्य की जांच के दौरान उनके पिता द्वारा ही उनसे बलात्कार किए जाने का पता चला।

* 27 जून को ही ‘बलिया’ (उत्तर प्रदेश) की अदालत ने घरेलू विवाद के चलते अपनी मां की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को उम्र कैद तथा 10,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।
* 27 जून को ही ‘जालना’ (मध्य प्रदेश) के ‘भीकरदन’ गांव स्थित एक सरकारी अस्पताल में एक महिला के प्रसव के दौरान नर्स ने ‘मैडीकल जैली’ की बजाय ‘हाईड्रोक्लोरिक एसिड’ लगा दिया जिससे उसका पेट जल गया। 
* 28 जून को ‘औरंगाबाद’ (बिहार) के ‘अमौना’ गांव में  एक महिला को अपने प्रेमी की सहायता से अपने पति ‘बिक्कू’ की हत्या कर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
* 28 जून को ही ‘मुम्बई’ में अपनी कैंसर से पीड़ित दादी को ‘आरे कालोनी’ के निकट जंगल में छोड़ आने के आरोप में पुलिस ने महिला के 33 वर्षीय पोते और 2 अन्य लोगों को ‘माता पिता तथा वरिष्ठï नागरिकों के भरण- पोषण एवं कल्याण अधिनियम’ के अंतर्गत  गिरफ्तार किया।

पुलिस को यह 70 वर्षीय महिला कूड़े के एक ढेर पर दयनीय हालत में पड़ी मिली थी जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। मानवता को लज्जित करने वाली उक्त घटनाओं की जितनी भी ङ्क्षनदा की जाए कम है। अत: ऐसा करने वालों को तुरंत कठोरतम सजा दी जानी चाहिए ताकि दूसरों को नसीहत मिले और भारत का पहले वाला गौरवपूर्ण दौर लौटे।—विजय कुमार 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!