‘यह क्या हो रहा है, यह क्या कर रहे हो’ अपनों से कैसा सलूक कर रहे हो!

Edited By Updated: 22 Jan, 2026 04:08 AM

what is happening what are you doing how are you treating your own people

उच्च नैतिक मूल्यों के लिए विश्व प्रसिद्ध हमारे देश में पिछले कुछ वर्षों से अनेक अनैतिक और अमानवीय कृत्य हो रहे हैं। मात्र एक सप्ताह के दौरान सामने आईं इसी तरह की निम्न घटनाओं को देखते हुए बरबस ही मन में यह प्रश्र कौंध उठता है कि यह क्या हो रहा है,...

उच्च नैतिक मूल्यों के लिए विश्व प्रसिद्ध हमारे देश में पिछले कुछ वर्षों से अनेक अनैतिक और अमानवीय कृत्य हो रहे हैं। मात्र एक सप्ताह के दौरान सामने आईं इसी तरह की निम्न घटनाओं को देखते हुए बरबस ही मन में यह प्रश्र कौंध उठता है कि यह क्या हो रहा है, यह क्या कर रहे हो।

* 11 जनवरी को ‘भीलवाड़ा’ (राजस्थान) के ‘मांडलगढ़’ में कैंसर और मानसिक तनाव से जूझ रही ‘मंजू’ नामक एक महिला ने अपनी 12 वर्षीय बेटी और 7 वर्षीय बेटे की गला काट कर हत्या कर दी और बाद में स्वयं जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। 
* 11 जनवरी को ही ‘असंध’ (करनाल) में ‘रविन्द्र’ नामक युवक को अपने दादा ‘हरि सिंह’ व दादी ‘लीला देवी’ की अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

* 13 जनवरी को ‘मिर्जापुर’ (उत्तर प्रदेश) में ‘राहुल’ नामक एक व्यक्ति ने अपनी मां ‘उषा’ और भाई ‘आयुष’ को धारदार हथियार से हमला करके मार डाला। घटना के बाद आरोपी द्वारा दोनों शवों को ट्रैक्टर-ट्राली पर लाद कर ठिकाने लगाने की कोशिश के दौरान उसके भाई ‘आयुष’ का शव ट्राली से गिर गया जिसकी भनक आरोपी को नहीं लगी। 
इसके बाद ‘राहुल’ ने ‘उषा’ के शव को एक नहर में फैंक दिया। वापस लौटते समय जब आरोपी ने सड़क पर गिरे ‘आयुष’ के शव को ढांपने की कोशिश की तो वहां मौजूद राहगीरों ने ‘राहुल’ को पकड़ा। 
 * 13 जनवरी को ही ‘उन्नाव’ (उत्तर प्रदेश) के ‘बांगरमऊ’ कस्बे में ‘अंजन’ नामक एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी ‘वंदना’ की हत्या करने के बाद स्वयं भी आत्महत्या कर ली। 
* 14 जनवरी को  ‘बांदा’ (उत्तर प्रदेश) में एक सिपाही ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और 3 वर्षीय मासूम बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके परिणामस्वरूप बेटी की मौत हो गई। 
* 16 जनवरी को ‘देहरादून’ (उत्तराखंड) की एक अदालत ने एक पूर्व वायुसेना कर्मी को अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने का दोषी  ठहराते हुए 20 साल की कठोर कैद की सजा के साथ 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया। 

* 16 जनवरी को ही ‘सूरत’ (गुजरात) में घरेलू झगड़े के कारण ‘प्रतिमा देवी’ नामक 31 वर्षीय महिला ने घर में आत्मदाह कर लिया परन्तु घटनास्थल पर मौजूद उसका पति ‘रंजीत साहा’ उसे बचाने की बजाय उसका वीडियो बनाता रहा जिसे बाद मेंं गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच बच्चों को लेकर विवाद हुआ था और उसी दौरान ‘रंजीत’ ने पत्नी से कहा था कि वह खुद को जला ले। 
* 18 जनवरी को ‘भुवनेश्वर’ (ओडिशा) में ‘रंगापानी-नागरकोई अमृत भारत एक्सप्रैस’  के आगे नशे में धुत्त एक व्यक्ति रेल की पटरी पर बैठ गया। इस दौरान रेलगाड़ी के ड्राइवर को एमरजैंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोकना पड़ा तथा ट्रेन के साथ चल रहे पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

* 18 जनवरी को ही ‘झांसी’ (उत्तर प्रदेश) में एक रिटायर्ड रेल कर्मचारी को हैवानियत की हदें पार करते हुए लिव-इन में रह रही अपने से 25 वर्ष छोटी प्रेमिका की हत्या करने और 10 दिन कमरे में शव को टुकड़े-टुकड़े करके चूल्हे में जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
घरेलू क्लेश आदि के कारण जहां अपने ही परिजनों से मारपीट और हत्या आदि की घटनाओं से देश का माहौल खराब होता जा रहा है, वहीं इनसे विदेशों में भारत की छवि भी धूमिल हो रही है। अत: इस रुझान पर रोक लगाने के लिए कड़े दंडात्मक उपाय करने की तुरंत जरूरत है। इस तरह की घटनाएं समाज में नैतिक पतन की ओर भी इशारा करती हैं। अत: इन्हें रोकने के लिए स्कूल के स्तर पर ही बच्चों को नैतिक रूप से भी मजबूत करने पर भी जोर देना चाहिए।—विजय कुमार

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!