शादी करने के ‘उतावलेपन में’ लुटेरी दुल्हनों के शिकार बन रहे युवक!

Edited By Updated: 31 Jan, 2026 04:19 AM

young men are falling victim to scamming brides

अनेक राज्यों में शादी के लिए उतावले युवाओं की नकली बिचौलियोंं के माध्यम से अपने गिरोह की महिलाओं के साथ शादी करवाने वाले ठगों के गिरोह सक्रिय हैं और ये ‘लुटेरी दुल्हनें’ शादी के चंद ही दिनों के भीतर अपने ‘ससुरालियों’ की जमापूंजी पर हाथ साफ करके फरार...

अनेक राज्यों में शादी के लिए उतावले युवाओं की नकली बिचौलियोंं के माध्यम से अपने गिरोह की महिलाओं के साथ शादी करवाने वाले ठगों के गिरोह सक्रिय हैं और ये ‘लुटेरी दुल्हनें’ शादी के चंद ही दिनों के भीतर अपने ‘ससुरालियों’ की जमापूंजी पर हाथ साफ करके फरार हो जाती हैं जिनकी चंद घटनाएं निम्न में दर्ज हैं :

* 20 मई, 2025 को ‘सवाईमाधोपुर’ (राजस्थान) में पुलिस ने शादी के नाम पर 25 कुंवारों को धोखा देकर लाखों रुपयों के आभूषण और नकदी लेकर भाग जाने के आरोप में ‘लुटेरी दुल्हन’ के नाम से मशहूर ‘अनुराधा पासवान’ को गिरफ्तार किया। वह एक ‘परफैक्ट दुल्हन’ और ‘आदर्श बहू’ होने का नाटक करती और संबंधित परिवार का विश्वास जीत कर जेवर और नकदी लेकर खिसक जाती थी। 
‘अनुराधा पासवान’ के शिकार हुए एक पीड़ित ने बताया कि ‘‘मैं ठेला लेकर आजीविका चलाता हूं और कर्ज लेकर शादी की थी। मैंने मोबाइल भी उधार लिया था। मुझे कभी नहीं लगा कि वह धोखा देगी लेकिन शादी के 2 सप्ताह के भीतर ही वह 1.25 लाख रुपए के आभूषण, 30,000 रुपए नकद और 30,000 रुपए का मोबाइल फोन लेकर भाग गई जो मैंने उधार खरीदा था।’’

* 2 अगस्त, 2025 को ‘नागपुर’ (महाराष्टï्र) में पुलिस ने मैट्रीमोनियल साइटों और फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए लोगों को फंसाकर 8 शादियां कर चुकी ‘समीरा फातिमा’ नामक 35 वर्षीय स्कूल अध्यापिका को गिरफ्तार किया। वह स्वयं को तलाकशुदा बताकर अमीर मुसलमान कुंवारों को अपने जाल में फंसाती और फिर उनसे लाखों रुपए ऐंठ कर फरार हो जाती। वह अपने शिकार लोगों के सामने गर्भवती होने का नाटक भी करती थी। 
* 2 नवम्बर, 2025 को ‘सीकर’ (राजस्थान) में एक ऐसे व्यक्ति का खुलासा हुआ जिसने अपनी 2 सगी अनपढ़ बेटियों ‘तमन्ना’ और ‘काजल’ को ही ‘लुटेरी दुल्हनें’ बनाकर कमाई का जरिया बना लिया था। वह जरूरतमंद कुंवारों से उनकी शादी करवाकर लाखों रुपए ऐंठता था। 
* 3 नवम्बर, 2025 को ‘उत्तर प्रदेश’ की एक ‘लुटेरी दुल्हन काजल’ को ‘गुरुग्राम’ से गिरफ्तार किया गया। वह कुंवारे युवकों को ही निशाना बनाती थी।

* 9 दिसम्बर, 2025 को ‘बांसवाड़ा’ (राजस्थान) में ‘कोमल’ उर्फ ‘सलोनी’ नामक ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार किया गया जो अपने पति के साथ मिल कर लोगों को ठगती थी। 
* 23 जनवरी, 2026 को ‘संभल’ (उत्तर प्रदेश) में ‘लुटेरी दुल्हनों’ के 4 मामले सामने आए। इनमें 3 दुल्हनें तो विवाह के 3 से 4 दिनों के भीतर ही ससुराल में रखा कैश और जेवरात लेकर भाग गईं जबकि चौथी ‘लुटेरी दुल्हन’ भी फरार होने की फिराक में थी, लेकिन समय रहते पकड़ी गई। पकड़ी गई युवती ने बताया कि उसका असली नाम ‘आयशा’ है और वह विवाहिता है। उसने बताया कि उन लोगों का पूरा एक गैंग है जो शादी के लिए उतावले कुंवारों को फंसा कर उनकी नकली शादियां करवाता था। इस गिरोह का सरगना बदायूं का ‘राजीव’ और उसकी साथी ‘काजल’ उर्फ ‘नूरजहां खातून’ है जो पश्चिम बंगाल से लड़कियां लाकर यहां सप्लाई करती थी। यह गिरोह लड़कियों का धर्म और असली पहचान छिपा कर काम करता था। 

* और अब 24 जनवरी, 2026 को ‘ग्वालियर’ (मध्य प्रदेश) की क्राइम ब्रांच ने ‘पूनम’ उर्फ ‘डौली वर्मा’ नामक ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरोह के 2 अन्य सदस्यों ‘राकेश शर्मा’ और ‘हीरा ठाकुर’ के साथ गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के 2 सदस्य अभी फरार हैं। यह गिरोह ऐसे लोगों को निशाना बनाता था जिनकी अमीर होने के बावजूद शादियां नहीं हो रही थीं। उक्त घटनाओं से स्पष्टï है कि आज युवाओं को शादी करवाने का प्रलोभन देकर उन्हें लूटने वाली ‘लुटेरी दुल्हनों’ के गिरोह किस कदर सक्रिय हैं। लिहाजा शादी कराने के फेर में इस तरह के गिरोहों से बच कर रहना और अच्छी तरह जांच-पड़ताल करने के बाद ही रिश्ता करना चाहिए। इसके साथ ही ऐसे गिरोहों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि अन्य लोग ऐसी ठगी का शिकार होने से बच सकें।—विजय कुमार  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!