Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Mar, 2023 10:29 AM

टाटा अपनी Nexon Facelift को लाने की तैयारी में है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था। कंपनी इस कार को ADAS सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च कर सकती है।
ऑटो डेस्क. टाटा अपनी Nexon Facelift को लाने की तैयारी में है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था। कंपनी इस कार को ADAS सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले समय में Tata Nexon Facelift में कंपनी ADAS सेफ्टी फीचर को जोड़ सकती है। इसके अलावा कंपनी अपने अन्य 4 मीटर एसयूवी में ये सुविधा जोड़ने की तैयारियों में है, जिसमें टाटा पंच का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहाल एमजी एस्टर और होंडा सिटी फेसलिफ्ट इस समय देश में ADAS फीचर से लैस गाड़ियां हैं। अगर Tata Nexon में एडास फीचर मिलता है तो यह अपने सेगमेंट में ये फीचर ऑफर करने वाली सबसे किफायती गाड़ी बन जाएगी।

Tata Nexon Facelift एक्सटीरियर और इंटीरियर
Tata Nexon Facelift के एक्सटीरियर में एक आधुनिक एलईडी डीआरएल सेटअप, हेडलाइट पोजिशनिंग, बम्पर डिजाइन, नए अलॉय व्हील और एक संशोधित पिछला बम्पर मिल सकते है। वहीं इसके इंटीरियर में नया 10.25 टचस्क्रीन सिस्टम मिल सकता है, जो बेहतर ग्राफिक्स और बेहतर रिस्पॉन्स का वादा करता है।
