Edited By Radhika,Updated: 30 Mar, 2023 06:39 PM

Honda भारत में 350 सीसी सेगमेंट का विस्तार कर रही है। जिसके अनुसार कंपनी साल के अंत कर इस सेगमेंट में नया मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। अनुमान है कि यह नया मोटरसाइकिल मौजूदा H’NessCB 350 और CB350RS पर बेस्ड होगा।
ऑटो डेस्क: Honda भारत में 350 सीसी सेगमेंट का विस्तार कर रही है। जिसके अनुसार कंपनी साल के अंत कर इस सेगमेंट में नया मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। अनुमान है कि यह नया मोटरसाइकिल मौजूदा H’NessCB 350 और CB350RS पर बेस्ड होगा। इस बात की अभी पुष्टि नही हो पाई है कि यह एक क्रूज़र बाइक होगी या नहीं। इसके अलावा कीमत के बारे में भी कोई जानकारी सामने नही आई, लेकिन उम्मीद है कि इसे 2 से 2.2 लाख रुपए के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है और इसे दिवाली के आस-पास पेश किए जाने की उम्मीद है।
<>