मारुति, एमजी और टाटा की होने वाली है छुट्टी, किआ 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार करने जा रहा लॉन्च, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Edited By Shubham Anand,Updated: 02 Jul, 2025 02:24 PM

kia is going to launch a 7 seater electric car it will have many great features

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में आने वाले समय में कई नई और बेहतरीन कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिससे कार खरीदने वालों के पास अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे। खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की मांग तेजी से बढ़ रही है। यदि आप भी अपनी अगली कार इलेक्ट्रिक खरीदने की...

National Desk : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में आने वाले समय में कई नई और बेहतरीन कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिससे कार खरीदने वालों के पास अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे। खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की मांग तेजी से बढ़ रही है। यदि आप भी अपनी अगली कार इलेक्ट्रिक खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।

किआ जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एमपीवी, कैरेंस Clavis, 15 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। यह कार 7 सीट वाली है और एमपीवी सेगमेंट में किआ की लोकप्रिय कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। कैरेंस भारत में अर्टिगा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही है। किआ का यह पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है जो भारत में तैयार किया गया है, और यह सेगमेंट की पहली थ्री-रो इलेक्ट्रिक एमपीवी भी होगी।

बैटरी और परफॉर्मेंस

इस कार में अलग-अलग बैटरी और मोटर विकल्प दिए जाएंगे। वर्तमान में किआ क्रेटा EV में 42kWh की बैटरी के साथ लगभग 390 किलोमीटर की रेंज और 51.5kWh बैटरी के साथ 473 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसके मोटर आउटपुट 133bhp और 169bhp के बीच होता है। हुंडई और किआ सिस्टर्स ब्रांड होने के कारण, इन दोनों की इलेक्ट्रिक कारों में समान तकनीक और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कैरेंस Clavis में डुअल डिजिटल डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, कनेक्टेड कार फीचर्स, फ्रंट पैसेंजर के लिए बॉस मोड और पूरी तरह से LED लाइटिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स होंगे।

मुकाबला और प्रतिस्पर्धा

किआ कैरेंस Clavis कई हाई-एंड फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, 4-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ आएगी। यह कार भारत में मारुति ई-विटारा, एमजी ZS EV, टाटा कर्व EV, महिंद्रा BE6, हुंडई क्रेटा EV और होंडा, टोयोटा, स्कोडा, फॉक्सवैगन जैसी ब्रांड्स की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के साथ टक्कर लेगी।

डिजाइन और इंटीरियर

टॉप वेरिएंट में नेवी ब्लू और बेज कलर थीम मिलेगी, जबकि लोअर वेरिएंट्स ब्लैक और बेज कॉम्बिनेशन में उपलब्ध होंगे। कार में दो बड़ी 12.3 इंच की फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन होंगी — एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए। डैशबोर्ड पर डुअल-टोन टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-सेंसिटिव कंट्रोल पैनल दिया गया है, जिससे एसी और मीडिया सेटिंग्स को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा। बेज लेदरेट सीट्स के साथ कैप्टन सीट्स का लेआउट इसे और भी प्रीमियम फील देता है। अगर आप इलेक्ट्रिक एमपीवी की तलाश में हैं, तो किआ कैरेंस Clavis आपके लिए एक दमदार विकल्प साबित हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!