टोयोटा की नई धांसू SUV FJ क्रूजर जल्द देगी दस्तक, थार-स्कॉर्पियो को मिलेगी सीधी टक्कर

Edited By Shubham Anand,Updated: 29 Jun, 2025 05:31 PM

toyotas new amazing suv fj cruiser will be launched soon

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा जल्द ही एक नई स्टाइलिश और दमदार SUV, FJ क्रूजर लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे "Mini Fortuner" या "Baby Land Cruiser" जैसे नामों से भी पहचाना जा रहा है।

National Desk : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा जल्द ही एक नई स्टाइलिश और दमदार SUV, FJ क्रूजर लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे "Mini Fortuner" या "Baby Land Cruiser" जैसे नामों से भी पहचाना जा रहा है। माना जा रहा है कि यह SUV सीधे तौर पर महिंद्रा थार रॉक्स, स्कॉर्पियो-N, टाटा सफारी और जीप कंपास जैसे लोकप्रिय मॉडलों को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत भारत में लगभग ₹20 लाख से ₹27 लाख के बीच हो सकती है, जिससे यह उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है जो फॉर्च्यूनर जैसी स्टाइल और ऑफ-रोडिंग क्षमता को थोड़े कम बजट में चाहते हैं।

कब होगी लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, FJ क्रूजर का प्रोडक्शन 2026 के आखिर तक थाईलैंड में शुरू होने की संभावना है और इसे भारत में 2027 के मध्य, यानी जून के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इस SUV का निर्माण महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित टोयोटा के मेक-इन-इंडिया प्लांट में किया जाएगा, जिससे इसकी लागत को नियंत्रित रखते हुए इसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर पेश किया जा सकेगा।

डिजाइन की बात करें तो FJ क्रूजर का लुक बॉक्सी और रफ-टफ होगा, जो इसकी ऑफ-रोडिंग पहचान को दर्शाता है। 2023 में जारी एक टीज़र इमेज से इसके डिजाइन की झलक मिलती है, जिसमें मॉडर्न LED हेडलैम्प्स, डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, चंकी टायर्स और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स दिखाए गए हैं। ये सभी एलिमेंट्स मिलकर इसे एक क्लासिक और मजबूत SUV का लुक देते हैं। इसके अलावा, SUV में मिलने वाला फुल-टाइम 4WD सिस्टम इसे हर तरह की सड़क पर चलने के लिए सक्षम बनाता है।

पावर और परफॉर्मेंस

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो भारत में आने वाले वर्जन में टोयोटा 2.7 लीटर का 2TR-FE नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो लगभग 161 बीएचपी की पावर और 246 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम 4WD सिस्टम से जोड़ा जाएगा। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट के लिए कंपनी इसमें एक हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी शामिल कर सकती है, जो ज्यादा माइलेज और पर्यावरण के अनुकूल ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगा। कुल मिलाकर, टोयोटा FJ क्रूजर आने वाले समय में भारतीय SUV बाजार में एक नया और दमदार विकल्प बनकर उभर सकती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!