Honda ने Electric Vision Design भविष्य की एनएसएक्स सुपरकार का किया पूर्वावलोकन

Edited By Updated: 19 Aug, 2023 06:05 PM

honda previews electric vision design future nsx supercar

होंडा ने कैलिफ़ोर्निया में मोंटेरे कार वीक में एक electric vision design study के ज़रिए अपने एनएसएक्स सुपरकार के बहुप्रतीक्षित उत्तराधिकारी का पूर्वावलोकन किया है। इसके लिए ब्रांड ने तस्वीरें शेयर की है।

ऑटो डेस्क: होंडा ने कैलिफ़ोर्निया में मोंटेरे कार वीक में एक electric vision design study के ज़रिए अपने एनएसएक्स सुपरकार के बहुप्रतीक्षित उत्तराधिकारी का पूर्वावलोकन किया है। इसके लिए ब्रांड ने तस्वीरें शेयर की है।

Honda NSX EV

इन तस्वीरों में जारी की हैं जो मध्य-इंजन वाले एनएसएक्स के समान फॉरवर्ड-कैब डिज़ाइन के साथ एक चिकना, कम-सेट कूप दिखाई देता हैं। इसके अलावा पहली पीढ़ी के NSX के समान रियर लाइट बार दी गई है। इससे पहले मई 2022 में इसके सिल्हूट का डिज़ाइन भी दिखाई गया था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  इस नई स्पोर्टसकार को 75वीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर पेश किया जा सकता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!