त्योहारों के बाद भी नहीं घटेगी रफ्तार! लॉन्च होने जा रही एक के बाद एक दमदार 15 SUV's

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 12:29 PM

india auto sector nov mar new suv launch

भारतीय ऑटो सेक्टर में साल के अंत में भी तेजी जारी है। नवंबर से मार्च के बीच 15 नए मॉडल लॉन्च होंगे, जिनमें 13 एसयूवी शामिल हैं। टाटा मोटर्स की नई Tata Sierra, महिंद्रा की पहली बॉर्न इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV और मारुति e-Vitara प्रमुख लॉन्च हैं। उच्च...

नेशनल डेस्क : भारतीय ऑटो सेक्टर में साल के अंत में भी सुस्ती के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। नवंबर से मार्च के बीच कम से कम 15 नए मॉडल, जिनमें 13 एसयूवी शामिल हैं, लॉन्च किए जाने वाले हैं। त्योहारों के सीजन में रिकॉर्ड सेल और अक्टूबर में ऐतिहासिक मांग के बाद कंपनियां इस मजबूत रफ्तार का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं। ऑटो उद्योग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, मास और लग्जरी दोनों सेगमेंट की कंपनियां अब हाई-मार्जिन मॉडल पर ध्यान दे रही हैं और प्रोडक्शन को अधिकतम स्तर पर बनाए हुए हैं। एक ऑटो कंपनी के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल एसयूवी प्रोडक्शन को प्राथमिकता दी जा रही है।

महिंद्रा और टाटा की बड़ी तैयारी
भारत में आज एसयूवी सेगमेंट कुल पैसेंजर व्हीकल सेल का आधे से ज्यादा हिस्सा बन चुका है। जीएसटी कटौती के बाद छोटे कारों की मांग जरूर बढ़ी है, लेकिन आने वाले महीनों में सिर्फ एक सेडान नई Mercedes CLA और एक क्रॉसओवर Fronx Hybrid लॉन्च होगी। इस सीजन की सबसे चर्चित लॉन्च में टाटा मोटर्स की नई Tata Sierra है, जो 22 साल बाद बाजार में वापसी कर रही है। इसके टीजर ने ग्राहकों में उत्सुकता और पुरानी यादों को फिर से जागृत कर दिया। इसी तरह, महिंद्रा अपनी पहली बॉर्न इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV लाने जा रही है, जबकि मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में e-Vitara लॉन्च करेगी।

घरेलू और विदेशी कंपनियों की जोरदार तैयारी
विदेशी कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। रेनॉल्ट की नई जनरेशन Duster और निसान की Tekton SUV बाजार में हलचल मचाने को तैयार हैं। लग्जरी सेगमेंट में BMW और Volvo अपनी नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs पेश करने जा रहे हैं। आम तौर पर दीवाली के बाद कंपनियां नए लॉन्च से बचती हैं और पुराना स्टॉक निकालने पर ध्यान देती हैं। लेकिन इस बार जीएसटी राहत, आसान फाइनेंसिंग और त्योहारों की जबरदस्त मांग के चलते कंपनियां अपने लॉन्च टाइमलाइन पर अडिग हैं। मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV700 जैसे मॉडलों की 2024 तक वेटिंग दिखाती है कि ग्राहकों की मांग कितनी मजबूत है और उत्पादन क्षमता किस हद तक दबाव में है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!