Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Jul, 2023 04:08 PM

छोटी इलेक्ट्रिक कार Ligier Myli बहुत जल्द भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। हाल ही में यह 3 दरवाजों वाली कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। लॉन्च के बाद ये इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी को टक्कर देगी।
ऑटो डेस्क. छोटी इलेक्ट्रिक कार Ligier Myli बहुत जल्द भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। हाल ही में यह 3 दरवाजों वाली कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। लॉन्च के बाद ये इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी को टक्कर देगी।

बता दें Ligier Myli ग्लोबली उपलब्ध है। यह लिगियर की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है और इसकी कीमत 13,995 यूरो (भारतीय मुद्रा में 12.45 लाख रुपये) से शुरू होकर 21,695 यूरो (19 लाख रुपये से ज्यादा) तक जाती हैं।
रेंज

Ligier Myli इलेक्ट्रिक कार यूरोप में गुड, आइडियल, एपिक और रेबेल जैसे चार अलग-अलग ट्रिम लेवल में बिकती है। पहले दो ट्रिम्स की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 63 किलोमीटर तक की है और टॉप के दो ट्रिम लेवल की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 123 किलोमीटर तक की है।