मिड 2023 तक ग्लोबली पेश होगी न्यू जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक

Edited By Radhika,Updated: 18 Mar, 2023 03:50 PM

new generation superb and kodiaq to be launched globally by mid 2023

स्कोडा मिड 2023 तक ग्लोबल मार्केट में न्यू जेनरेशन सुपर्ब और कोडिएक को पेश करने वाली है। कंपनी द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट 2022 में बताया गया है कि कंपनी नए व अपडेटेड मॉडल पेश करेगी।

ऑटो डेस्क: स्कोडा मिड 2023 तक ग्लोबल मार्केट में न्यू जेनरेशन सुपर्ब और कोडिएक को पेश करने वाली है। कंपनी द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट 2022 में बताया गया है कि कंपनी नए व अपडेटेड मॉडल पेश करेगी।  

PunjabKesari

बदलावों की बात करें तो इन दोनों मॉडल्स में प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। हालांकि स्कोडा सुपर्ब में PHEV ऑप्शन पहले से अवेलेबल है, जबकि कोडिएक में पहली बार ऑफर किया जाएगा। सुपर्ब के प्रोडक्शन का काम Bratislava में किया जाएगा, जबकि वोक्सवैगन के प्रोडक्शन का Passat में किया जाएगा। स्कोडा सुपर्ब में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 2.0 लीटर ट्रर्बो पेट्रोल के साथ 1.6 लीटर डीज़ल या 2.0 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इनमें अटॉनमस ड्राइविंग और नई टेक्नालाजी को शामिल किया जाएगा।  

 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!