कोलकाता स्टेडियम में हुए बवाल पर ममता बनर्जी ने मेसी से मांगी माफी, किया ट्वीट

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 02:19 PM

messi goat tour kolkata fans vandalism mamata banerjee probe

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान उनके जल्दी निकलने से नाराज फैंस ने तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया और मेसी व खेल प्रेमियों से माफी मांगी। सीएम ने कुप्रबंधन को...

नेशनल डेस्क:  कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मेसी के अपेक्षा से पहले स्टेडियम छोड़ने के बाद नाराज प्रशंसकों ने जमकर तोड़फोड़ की। स्टेडियम में हुई अव्यवस्था और हंगामे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख और हैरानी जताई है। उन्होंने स्टेडियम में सामने आए कुप्रबंधन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने का एलान किया है।

घटना उस वक्त हुई, जब अपने बहुचर्चित G.O.A.T टूर के तहत भारत पहुंचे लियोनल मेसी को देखने के लिए हजारों फुटबॉल प्रेमी सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे। बड़ी संख्या में दर्शकों ने भारी कीमत चुकाकर टिकट खरीदे थे, ताकि वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को करीब से देख सकें। कार्यक्रम के दौरान मेसी ने लैप ऑफ ऑनर पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद उनके अचानक स्टेडियम से रवाना हो जाने से कई प्रशंसक नाराज हो गए।

मेसी के जल्दी निकलने के बाद स्थिति तेजी से बिगड़ गई। गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां और पानी की बोतलें फेंककर विरोध जताया, जिससे कुछ देर के लिए हालात बेकाबू हो गए। स्टेडियम में हुई इस तोड़फोड़ और अव्यवस्था के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसने पूरे मामले को और अधिक चर्चा में ला दिया है।

सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख, मांगी माफी
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सॉल्ट लेक स्टेडियम जाने वाली थीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि वहां हजारों की संख्या में खेल प्रेमी और लियोनल मेसी के प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने की उम्मीद में जुटे हुए थे।

ममता बनर्जी ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिस तरह का कुप्रबंधन स्टेडियम में देखने को मिला, उससे उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने इस पूरे मामले के लिए लियोनल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना से प्रशंसकों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसका उन्हें बेहद अफसोस है।

जांच समिति के गठन का एलान
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जांच समिति के गठन की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अशिम कुमार रे करेंगे। समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह व पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, यह जांच समिति पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करेगी, यह पता लगाएगी कि अव्यवस्था और कुप्रबंधन के लिए कौन जिम्मेदार था और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए आवश्यक सुझाव भी देगी। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि खेल आयोजनों में सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर कोई कमी न रह जाए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!