Edited By Radhika,Updated: 02 Dec, 2023 05:53 PM

घरेलू ईवी निर्माता ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आई है। ये ऑफर 3 दिसंबर से शुरू होगा।यह ऑफर 'दिसंबर टू रिमेंबर' अभियान का हिस्सा है।
ऑटो डेस्क: घरेलू ईवी निर्माता ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आई है। ये ऑफर 3 दिसंबर से शुरू होगा। यह ऑफर 'दिसंबर टू रिमेंबर' अभियान का हिस्सा है। इसका फायदा S1 X+ के ग्राहक उठा सकते हैं। कंपनी ने S1 X+ की कीमत में 20,000 रुपए की कटौती का ऐलान किया है। अब यह स्कूटर 89,999 रुपए की एक्स शोरुम कीमत पर उपलब्ध होगी, जो केवल दिसंबर तक ही मान्य होगा। वर्तमान में ये स्कूटर 1,09,999 रुपए के एक्स शोरुम प्राइज़ पर अवेलेबल है।
इस स्कूटर में 3kWh बैटरी दी है, जिससे 151 किमी की प्रमाणित रेंज मिलती है। वहीं इसमें दी 6kW मोटर से 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे रफ्तार मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है।
आपको बता दें कि ग्राहक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर ₹5,000 तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। वहीं Finance proposals में शून्य डाउन पेमेंट, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क और 6.99% तक कम ब्याज दरें जैसे सौदे भी शामिल हैं।