Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Jan, 2024 11:00 AM

मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में अधिकतम 50,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। इनमें सियाज, बलेनो, इनविक्टो और XL6 जैसी गाड़ियां शामिल है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ही अपने वाहनों की कीमत बढ़ोतरी के बारे में संकेत दे दिए...
ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में अधिकतम 50,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। इनमें सियाज, बलेनो, इन्विक्टो और XL6 जैसी गाड़ियां शामिल है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ही अपने वाहनों की कीमत बढ़ोतरी के बारे में संकेत दे दिए थे।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी को साल 2022 में लॉन्च किया था। इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति सुजुकी बलेनो की कीमतों में 5,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इसमें जेटा और अल्फा मैनुअल वेरिएंट को शामिल किया गया है। वहीं इस गाड़ी के AMT वर्जन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 10,000 रुपये की छूट की घोषणा की थी। लेकिन अब कंपनी ने इस गाड़ी के सभी मैनुअल मॉडल की कीमतों में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इसमें 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 77.5hp की पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी XL6

मारुति XL6 के सभी मैन्युअल वेरिएंट्स अब 5000 रुपये महंगे हो गए हैं। वहीं साल की शुरुआत में कंपनी ने इस गाड़ी के ऑटोमैटिक वेरिएंट के एक्स-शोरूम कीमतों पर 5,000 की छूट की घोषणा की थी। इसमें 1462cc का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 105hp पर 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स भी दिया गया है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो

इस कार के अल्फा प्लस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, वहीं इस गाड़ी के अन्य वेरिएंट की कीमतों में 39,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
मारुति सुजुकी सियाज

मारुति ने सियाज मॉडल पर अधिकतम 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। साथ ही इसके जेटा AT वेरिएंट में 5,000 रुपये तक का इजाफा किया है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क देता है।