सरसों के खेत से सड़कों तक उतरने को तैयार स्कोडा की नई धांसू SUV, लुक और फीचर्स देख क्रेटा के छूटे पसीने

Edited By Updated: 19 Jan, 2026 06:44 PM

skoda s new stunning suv is ready to take off from mustard fields to the roads

स्कोडा अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV कुशाक के फेसलिफ्ट मॉडल को कल पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें कार के डिजाइन से जुड़े अहम बदलावों की झलक मिलती है।

नेशनल डेस्क: स्कोडा अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV कुशाक के फेसलिफ्ट मॉडल को कल पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें कार के डिजाइन से जुड़े अहम बदलावों की झलक मिलती है। पहले के टीजर में जहां सिर्फ गाड़ी की आउटलाइन दिखाई गई थी, वहीं इस बार लाइटिंग और एक्सटीरियर डिटेल्स को साफ तौर पर दिखाया गया है।

देसी अंदाज में टीजर, बॉलीवुड की झलक
इस बार स्कोडा ने पारंपरिक स्टूडियो शूट की जगह एक खास भारतीय थीम चुनी है। टीजर में कुशाक को सरसों के खेत में हरे कपड़े से ढका हुआ दिखाया गया है, जो फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की याद दिलाता है। साथ में लिखा टैगलाइन Get ready to fall in love यह इशारा करता है कि कंपनी इस फेसलिफ्ट को सिर्फ अपडेट नहीं, बल्कि एक नई पहचान के तौर पर पेश करना चाहती है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Škoda India (@skodaindia)

एक्सटीरियर में बड़े बदलाव
हरे कवर के बावजूद कार के कई डिजाइन अपडेट साफ नजर आते हैं। नई कुशाक में आगे की तरफ फुल-विड्थ LED DRL स्ट्रिप और पहले से ज्यादा शार्प LED हेडलैंप मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही नया डिजाइन वाला फ्रंट ग्रिल SUV को ज्यादा दमदार लुक देगा।

 

पीछे की तरफ भी अहम बदलाव किए गए हैं। फेसलिफ्ट मॉडल में कनेक्टेड LED टेललाइट बार और टेलगेट पर जलने वाला SKODA लोगो देखने को मिल सकता है। ये फीचर्स स्कोडा की नई ग्लोबल कारों जैसे होंगे और गाड़ी को सड़क पर ज्यादा चौड़ा और प्रीमियम लुक देंगे।

इंटीरियर में भी होंगे सुधार
हालांकि कंपनी ने अभी केबिन की झलक नहीं दिखाई है, लेकिन माना जा रहा है कि अंदर की तरफ भी अपडेटेड डैशबोर्ड, नए फीचर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी मिल सकती है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और ज्यादा आरामदायक बने।


इंजन वही, लेकिन कुछ अहम अपडेट
मैकेनिकल तौर पर बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। कुशाक में पहले की तरह 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। हालांकि 1.5 लीटर TSI वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक जोड़े जा सकते हैं, जिससे ब्रेकिंग बेहतर होगी।

इसके अलावा टॉप वेरिएंट्स में लेवल-2 ADAS फीचर्स जैसे एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-कीप असिस्ट मिलने की उम्मीद है। ट्रांसमिशन को लेकर भी बदलाव संभव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1.5 लीटर TSI इंजन अब सिर्फ DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही पेश किया जा सकता है और मैनुअल ऑप्शन हटाया जा सकता है।

क्रेटा को सीधी टक्कर
नए लुक, एडवांस फीचर्स और प्रीमियम अपील के साथ फेसलिफ्टेड स्कोडा कुशाक बाजार में हुंडई क्रेटा जैसी लोकप्रिय SUVs को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार नजर आ रही है। अब सबकी नजरें इसके आधिकारिक लॉन्च और कीमत पर टिकी हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!