TVS के मालिकाना हक वाली Norton ने पेश किया  V4CR कैफे रेसर प्रोटोटाइप

Edited By Updated: 04 Dec, 2021 03:00 PM

tvs owned norton unveils v4cr cafe racer prototype

टीवीएस के मालिकाना हक वाली Norton मोटरसाइकिल ने हाल ही में अपडेटेड वी4एसवी सुपरबाइक को पेश किया था और अब कंपनी ने उसी मोटरसाइकिल पर बेस्ड कैफे रेसर के प्रोटोटाइप का खुलासा किया है।

ऑटो डेस्क। टीवीएस के मालिकाना हक वाली Norton मोटरसाइकिल ने हाल ही में अपडेटेड वी4एसवी सुपरबाइक को पेश किया था और अब कंपनी ने उसी मोटरसाइकिल पर बेस्ड कैफे रेसर के प्रोटोटाइप का खुलासा किया है।
PunjabKesari
जब से ब्रिटिश बाइक मेकर कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकिल्स अप्रैल 2020 में TVS के स्वामित्व में आईं, तभी से कंपनी का ध्यान V4 सुपरबाइक के भीतर कई खामियों को ठीक करने पर था, जिसके बाद हाल ही में इसकी अनवीलिंग भी की गई। नया V4CR नए स्वामित्व के तहत TVS द्वारा प्रदर्शित किया गया पहला नया उत्पाद है।
PunjabKesari
आपको बता दें कि नॉर्टन इस मोटरसाइकिल को एक अवधारणा के बजाय एक प्रोटोटाइप मानता है, इसका मतलब है कि यह भविष्य में किसी भी समय इसे प्रोडक्शन के लिए तैयार करेगा। V4SV सुपरबाइक की तरह, कैफे रेसर भी एक हैंडमेड मोटरसाइकिल है। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी नई बाइक्स की कीमतों पर कोई बयान नहीं दिया है।
PunjabKesari
कैफे रेसर के फ्यूल टैंक और बॉडी पैनल कार्बन फाइबर से बने हैं, जबकि स्विंगआर्म और चेसिस पॉलिश किए गए बिलेट एल्युमिनियम यूनिट हैं। इसका 1,200cc का V4 इंजन SV के जैसा ही है, जो 185hp की पीक पावर जेनरेट करता है। इस प्रोटोटाइप के बारे में अभी और जानकारी आना बाकी है, लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें प्रीमियम ब्रेम्बो ब्रेक दिख रहे हैं और ओहलिन्स सस्पेंशन भी दिख रहा है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!