आखिर एक-दूसरे पर क्यों शक करते हैं पति-पत्नी

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 05:24 AM

after all why do husband and wife doubt each other

देश में पति-पत्नी के आपसी मतभेद या किसी एक साथी के अफेयर के कारण तलाक के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन हाल ही में केरल हाईकोर्ट ने एक ऐसा फैसला सुनाया है जिसने वैवाहिक रिश्तों को लेकर नई बहस छेड़ दी है। अदालत ने कहा है कि अगर पति अपनी...

देश में पति-पत्नी के आपसी मतभेद या किसी एक साथी के अफेयर के कारण तलाक के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन हाल ही में केरल हाईकोर्ट ने एक ऐसा फैसला सुनाया है जिसने वैवाहिक रिश्तों को लेकर नई बहस छेड़ दी है। अदालत ने कहा है कि अगर पति अपनी पत्नी पर लगातार शक करता है, उसकी आजादी में हस्तक्षेप करता है या उसकी गतिविधियों पर नजर रखता है तो यह गंभीर मानसिक क्रूरता के दायरे में आता है। आखिरकार पति पत्नियों पर क्यों शक करते हैं? इसके मनोवैज्ञानिक कारण हैं। कई बार ऐसा देखा जाता है कि शक की वजह से रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है।

मनोचिकित्सकों का मानना है कि किसी पर शक करना, चाहे कोई बहुत बड़ी समस्या न हो, पर यह किसी समस्या की ओर पहली सीढ़ी जरूर है। चार बड़े कारण हैं जिसकी वजह से पति पत्नियों पर शक करते हैं। सबसे पहले अगर पत्नी पति से कम बात करती है और दूसरे लोगों से बात करते हुए नहीं थकती तो यह पुरुषों के मन में शक पैदा कर देता है। वह किसी को यह बातें बताना पसंद नहीं करते हैं और मन में ही बात रखने की वजह से उनका शक बढ़ता चला जाता है। अक्सर देखा जाता है कि पुरुष अपनी पार्टनर को किसी दूसरे पुरुष के साथ देखकर जलन महसूस करने लगते हैं। उनकी असुरक्षा की भावना की हद तो तब पार हो जाती है जब वह अपनी पत्नी के मुंह से दूसरे पुरुष की तारीफ  सुनते हैं। यही कारण है कि शादीशुदा महिलाओं को आज भी पुरुष दोस्त होने पर कई तरह से सामाजिक ताने सुनने पड़ते हैं।
 तीसरा बिन्दू यह है कि अगर कोई महिला हर समय मोबाइल पर लगी रहती है तो यह किसी भी पति के मन में शक पैदा कर सकता है। पुरुषों का मानना है कि जब उनकी पत्नी चुपचाप मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताती है तो उन्हें शक होता है, फिर चाहे वह फोन पर कोई गेम ही क्यों न खेल रही हो या फिर वह फोन पर अपना काम कर रही हो।

शादी के बाद पत्नी अपने एक्स से दोस्ती का रिश्ता बरकरार रखती है तो पति को यह पसंद नहीं आता है। भले ही वह अपने चेहरे पर इस बात को जाहिर न होने दे लेकिन मन ही मन पत्नी को पुराने प्रेमी के साथ देखकर बहुत बुरा फील करता है। ऐसे में शक घर कर जाता है। इसी तरह से कुछ पत्नियां भी पति पर शक करती हैं इसके कई कारण देखे जा रहे हैं जोकि मानसिक क्रूरता को जन्म देते हैं। जैसे कि पति जब काम से थक-हारकर आने के बाद भी मोबाइल पर चैटिंग करने में लगे रहते हैं तो पत्नियों को शक होने लगता है। जाहिर है कि यह वह समय होता है जब पत्नी पति के साथ प्यार के कुछ पल बिताना चाहती है और ऐसे में पति का फोन से चिपके रहना पत्नी के शक का कारण बनता है। पतियों को भी बहुत सी दिक्कतें और मानसिक परेशानियां होती हैं। हो सकता है पति अपनी किसी परेशानी के चलते पत्नी से दूरी बना रहे हों लेकिन इस दूरी को पत्नी शक की निगाह से देखने लगती है। पत्नी का मन जरूर कचोटता है पर पति की बेरुखी पत्नी को बेवफाई लगनी शुरू हो जाती है। कुछ पति पत्नी पर हर समय गुस्सा दिखाने लगते हैं तो दोनों के बीच लड़ाई होना या दूरी बनना शुरू हो जाती है। इस स्थिति में पत्नी को लगता है कि पति की इस नाराजगी और गुस्से का कारण कुछ और ही है।

पति-पत्नी का रिश्ता बेहद अनोखा होता है। दोनों का आपसी प्यार और नोक-झोंक शादी को मजबूत बनाए रखते हैं लेकिन, किसी कारणवश पति  पत्नी में रुचि दिखाना, तारीफ  करना, गौर करना और बातों पर ध्यान देना बंद कर दे तो पत्नी को इसका कारण पति का किसी और में दिलचस्पी दिखाना लगता है। यह शक की एक बड़ी वजह है। पतियों का पत्नी के सामने किसी और के बारे में, खासकर किसी लड़की या एक्स गर्लफ्रैंड के बारे में बात करते रहना पत्नी को खूब अखरता है। यह शक की एक बड़ी वजह बनती है। शक करने की प्रवृत्ति को लेकर इतना कहना जरूरी होगा कि पति-पत्नी के रिश्ते में भरोसे का होना बहुत जरूरी होता है। अगर पत्नी और पति मैरिज लाइफ  में पूरी तरह से कमिटेड हैं तो बेवजह शक करना बिल्कुल भी सही नहीं है। वहीं एक पति या पत्नी का भी फर्ज बनता है कि अगर शुरूआती दौर में उन्हें अपने पार्टनर पर शक की भावना या असुरक्षा महसूस होती है तो वह उसे आपसी बातचीत से दूर करें।-डाडा. वरिन्द्र भाटिया
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!