आतंकवाद को चीन की शह

Edited By ,Updated: 19 Jun, 2022 01:37 PM

china s support to terrorism

ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन होने वाला है, जिसमें चीन और भारत के नेता आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाएंगे और उधर चीन ने पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को  बड़ी राहत दिला दी है।

ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन होने वाला है, जिसमें चीन और भारत के नेता आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाएंगे और उधर चीन ने पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को  बड़ी राहत दिला दी है। अमरीका और भारत ने मिल कर मक्की का नाम आतंकवादियों की वैश्विक सूची में डलवाने का प्रस्ताव किया था, लेकिन चीन ने सुरक्षा परिषद के सदस्य होने के नाते अपना अड़ंगा लगा दिया। अब यह काम अगले 6 माह तक के लिए टल गया है। 

यदि चीन अड़ंगा नहीं लगाता तो मक्की पर भी वैसे ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लग जाते, जैसे कि जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर पर लगे हैं। उसके मामले में भी चीन ने अड़ंगा लगाने की कोशिश की थी। समझ में नहीं आता कि एक तरफ तो चीन आतंकवाद को जड़-मूल से उखाडऩे की घोषणा करता रहता है, लेकिन दूसरी तरफ वह आतंकवादियों की पीठ ठोकता रहता है। जिन आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार ने काफी सख्त कदम उठाए हैं, उनकी हिमायत चीन अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर क्यों करना चाहता है? क्या इसे वह पाकिस्तान के साथ अपनी ‘इस्पाती दोस्त’ का प्रमाण मानता है? 

खुद पाकिस्तान की सरकारें इन आतंकवादियों से तंग आ चुकी हैं। इन्होंने पाकिस्तान के आम नागरिकों की जिंदगी तबाह कर रखी है। ये डंडे के जोर पर पैसे उगाहते हैं। ये कानून कायदों की परवाह नहीं करते। पाकिस्तान की सरकारें इन्हें सींखचों के पीछे भी डाल देती हैं, लेकिन फिर भी चीन इनकी तरफदारी क्यों करता है? इससे चीन को क्या फायदा है? चीन को बस यही फायदा है कि ये आतंकवादी भारत को नुक्सान पहुंचाते हैं। यानी भारत का नुक्सान ही चीन का फायदा है। 

चीन की यह सोच किसी दिन उसके लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकती है। उसे इस बात का शायद अंदाजा नहीं है कि ये आतंकवादी किसी के सगे नहीं होते। ये कभी भी चीन के उइगर मुसलमानों की पीठ ठोक कर चीन की छाती पर सवार हो सकते हैं। यदि चीन पाकिस्तान के आतंकवादियों की तरफदारी इसलिए करता है कि वे भारत में आतंकवाद फैलाते हैं, तो उसे यह पता होना चाहिए कि इन आतंकवादियों के चलते पाकिस्तान की छवि सारी दुनिया में चौपट हो गई है। पाकिस्तान के सभ्य और सज्जन नागरिकों को भी सारी दुनिया में संदेह की नजर से देखा जाने लगा है। 

पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय ‘द फाइनांशियल एक्शन टास्क फोर्स’ ने जो प्रतिबंध लगाए थे, उन्हें हटाने की जो शर्तें थीं, वे पाकिस्तान ने लगभग पूरी कर ली हैं लेकिन फिर भी टास्क फोर्स को उस पर विश्वास नहीं है। पाकिस्तान को हरी झंडी तब तक नहीं मिलेगी, जब तक कि टास्क फोर्स के पर्यवेक्षक खुद पाकिस्तान आकर सच्चाई को परख नहीं लेंगे। पाकिस्तान को चाहिए कि वह यदि इन आतंकवादियों को खुद काबू नहीं कर सके तो उन्हें वह अंतर्राष्ट्रीय दंडालयों के हवाले कर दे। 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!