‘खतरा अभी टला नहीं’आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन जारी रखना जरूरी!

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 04:18 AM

it is important to continue strict action against terrorists

22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में 26 हिन्दू पर्यटकों की हत्या और 10 नवम्बर, 2025 को दिल्ली में लाल किले के निकट आत्मघाती कार बम विस्फोट द्वारा 15 निर्दोष लोगों की हत्या का कनैक्शन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के साथ निकला है। इस बीच 15 नवम्बर को ‘श्रीनगर’ के ‘नौगाम’...

22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में 26 हिन्दू पर्यटकों की हत्या और 10 नवम्बर, 2025 को दिल्ली में लाल किले के निकट आत्मघाती कार बम विस्फोट द्वारा 15 निर्दोष लोगों की हत्या का कनैक्शन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के साथ निकला है। इस बीच 15 नवम्बर को ‘श्रीनगर’ के ‘नौगाम’ पुलिस थाने में एक विस्फोट में 10 लोगों की मौत व 32 अन्य घायल हो गए। इनमें 27 पुलिस कर्मी हैं। उक्त घटनाओं के दृष्टिगत भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है जिसके अंतर्गत पिछले 4 दिनों में की गई गिरफ्तारियों तथा बरामदगियों आदि का विवरण निम्न में दर्ज है : 

* 13 नवम्बर को कश्मीर के ‘सोपोर’ से 2 हाईब्रिड आतंकवादियों ‘शब्बीर अहमद नाजर’ तथा ‘शब्बीर अहमद मीर’ को गिरफ्तार करके उनसे एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 20 जिंदा राऊंड तथा 2 हथगोले बरामद किए गए। 
* 13 नवम्बर को ही उत्तर प्रदेश के ‘हापुड़’ और ‘फिरोजाबाद’ जिलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 46 किलो ‘हाईड्रोक्लोरिक एसिड’ और 2.5 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए गए।
* 13 नवम्बर को ही पश्चिम बंगाल के ‘बीरभूम’ जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उससे जिलेटिन की 20,000 छड़ें बरामद की गईं। अत: क्या आतंकवादी ‘दिल्ली’ की तरह ‘बंगाल’ को दहलाने की कोशिश कर रहे थे? 
* 14 नवम्बर को ‘लाल किला विस्फोट’ में प्रयुक्त कार के आत्मघाती ड्राइवर ‘डा. उमर नबी’ के पुलवामा जिले में स्थित मकान को सुरक्षा बलों ने आई.ई.डी. से विस्फोट करके उड़ा दिया।

* 14 नवम्बर को ही अधिकारियों ने ‘नूह’ से 2 और मैडीकल छात्रों ‘मुस्तकीम’ तथा ‘मोहम्मद’ को हिरासत में लिया।
* 15 नवम्बर को ही ‘दिल्ली बम विस्फोट’ के सिलसिले में ‘पठानकोट’ और ‘नूह’ से 2 डाक्टरों ‘रईस अहमद भट्टï’ तथा ‘रेहान’ को हिरासत में लिया गया। 
* 15 नवम्बर को ही ‘अहमदाबाद’ (गुजरात) में ‘गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते’ ने एक आतंकवादी गिरोह के लिए हथियारों की तस्करी करने में शामिल ‘गुरप्रीत सिंह’ उर्फ ‘गोपी बिल्ला’ को गिरफ्तार किया। 
* 15 नवम्बर को ही ‘फिरोजपुर’ में भारत-पाक सीमा पर बी.एस.एफ. ने खेतों में 2 ड्रोन व पाकिस्तान से भेजी गई 549 ग्राम हैरोइन का पैकट बरामद किया।

* 16 नवम्बर को ‘अमृतसर कमिश्नरेट’ पुलिस ने पाक आधारित हथियार और नार्को नैटवर्क का पर्दाफाश करके 1.01 किलो हैरोइन और 6 आधुनिक पिस्तौलों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 
* 16 नवम्बर को ही सी.आई.ए. ने सफेदपोश आतंकवादी माड्यूल मामले में जम्मू-कश्मीर के ‘अनंतनाग’ जिले में एक महिला डाक्टर के घर पर छापेमारी की और वहां से एक मोबाइल जब्त कर अपने साथ ले गई। 
* 16 नवम्बर को ही ‘राष्ट्रीय जांच ब्यूरो’ ने ‘लाल किला’ कार बम विस्फोट के हमलावर ‘डा. उमर उन नबी’ के साथी ‘आमिर राशिद अली’ तथा अगले दिन 17 नवम्बर को एक अन्य साजिशकत्र्ता ‘जसीर बिलाल वानी’ को गिरफ्तार किया। 
* और अब 17 नवम्बर को सुरक्षा एजैंसियों को घटनास्थल पर एक जूता मिला है जिसमें ‘अमोनियम नाईट्रेट’ तथा जरा सी गर्मी से फटने वाले अत्यंत खतरनाक विस्फोटक ‘टी.ए.टी.पी. के अंश मिले हैंं। इसे देखते हुए इस धमाके में ‘जूता बम’ के इस्तेमाल का भी शक व्यक्त किया जा रहा है। इसे पाकिस्तान का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि अपने देश की जनता की बदहाली दूर करने के लिए प्रयास करने की बजाय इसके शासक और सेना आतंकवादियों को पाल रही है और उनकी सहायता से भारत में तबाही मचा रही है। 

हालत यह है कि गरीबी के कारण पाकिस्तान में 2.5 करोड़ बच्चे स्कूलों से बाहर हो गए हैं जबकि 2 लाख बच्चे तो कभी स्कूल गए ही नहीं। यही नहीं, पाकिस्तान की ‘शहबाज शरीफ’ सरकार द्वारा फील्ड मार्शल ‘असीम मुनीर’ के दबाव में सुप्रीमकोर्ट की शक्तियों को कम करने वाले ‘विवादास्पद 27वें संविधान संशोधन’ के विरुद्ध 16 नवम्बर को वकीलों ने हड़ताल की। आतंकवादियों द्वारा पहलगाम व दिल्ली आदि में मारे गए निर्दोष तो कभी वापस नहीं आ सकते परंतु इन घटनाओं के बाद सरकार तथा सुरक्षा बलों ने पूरी ताकत से आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई करके अनेक लोगों को बचा लिया है। लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है, अत: आतंकवादियों तथा उनके मददगारों के विरुद्ध इस अभियान को तब तक और तेजी से जारी रखा जाना चाहिए जब तक कि आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता।—विजय कुमार 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!