Edited By Sahil Kumar,Updated: 22 Jan, 2026 12:17 PM

बॉलीवुड एवं टेलीविजन जगत की चर्चित अभिनेत्री सबिता कलवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह सम्मान उन्हें गौसेवा, भारतीय संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को...
डेस्कः बॉलीवुड एवं टेलीविजन जगत की चर्चित अभिनेत्री सबिता कलवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह सम्मान उन्हें गौसेवा, भारतीय संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर अभिनेत्री ने माननीय श्याम बिहारी गुप्ता जी (राज्य मंत्री एवं चेयरमैन, उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग) एवं सम्पूर्ण गोसेवा आयोग का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गौमाता की सेवा से जुड़ना उनके लिए गौरव और आध्यात्मिक दायित्व है, जिसे वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी।
ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति के उपरांत सबिता कलवार हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित पावन माघ मेले में आस्था में लीन नजर आईं। उन्होंने पूरे भक्तिभाव के साथ पवित्र संगम में स्नान कर सनातन संस्कृति के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की। संगम तट पर पूजा-अर्चना के पश्चात उन्होंने प्रसिद्ध संत सतुआ बाबा से भी भेंट की, जहाँ आध्यात्मिक विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। माघ मेले का दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण अभिनेत्री को विशेष रूप से प्रभावित करता नजर आया।
कार्य की बात करें तो सबिता कलवार हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक चर्चित टेलीविजन विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वे राजकुमार राव जैसे सशक्त अभिनेताओं के साथ भी प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं, जो उनके अभिनय कौशल और इंडस्ट्री में मजबूत पहचान को दर्शाता है। सबिता स्टार प्लस, ज़ी टीवी सहित अन्य प्रमुख चैनलों के कई लोकप्रिय धारावाहिकों में भी अहम भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं।
अभिनय के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी उन्हें एक संवेदनशील और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित करती है। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग की ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी नियुक्ति को सेवा, संस्कृति और जन-जागरूकता के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।