Company Results: अडानी पोर्ट्स का मुनाफा बढ़ा, ArcelorMittal की आय घटी

Edited By Updated: 01 Aug, 2024 03:23 PM

adani ports  profit increased arcelormittal s income decreased

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली जून में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 2,119...

बिजनेस डेस्कः अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली जून में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 2,119 करोड़ रुपए रहा था। APSEZ ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,054.18 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,631.23 करोड़ रुपए थी। इस अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 4,238.94 करोड़ रुपए हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 4,065.24 करोड़ रुपए था। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अश्विनी गुप्ता ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत हमारे लिए मजबूत रही है। वित्तीय तथा वृद्धि दोनों मोर्चों पर हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है।'' 

PunjabKesari

ArcelorMittal की आय घटी 

दुनिया की अग्रणी एकीकृत इस्पात तथा खनन कंपनी ArcelorMittal की 30 जून 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में शुद्ध आय 72.9 प्रतिशत घटकर 50.4 करोड़ डॉलर रह गई। कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 186 करोड़ अमेरिकी डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की थी। आर्सेलरमित्तल ने एक बयान में कहा, अप्रैल-जून अवधि में कंपनी की बिक्री घटकर 1624.9 करोड़ डॉलर रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 18,60.6 करोड़ डॉलर थी। कंपनी ने कहा कि चीन से निर्यात के कारण इस्पात बाजार अस्थिर स्थिति में आ गया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आदित्य मित्तल ने कहा, ‘‘कंपनी का मानना ​​है कि मौजूदा बाजार स्थितियां सतत नहीं हैं। मांग के सापेक्ष चीन के अत्यधिक उत्पादन के कारण घरेलू इस्पात का प्रसार बहुत कम है...यूरोप तथा अमेरिका दोनों में इस्पात की कीमतें सीमांत लागत से कम हैं।''  

PunjabKesari

Prestige Estates Projects का पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट घटा

रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत घटकर 232.6 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 266.9 करोड़ रुपए था। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय बढ़कर 2,024.5 करोड़ रुपए हो गई। यह पिछले साल समान अवधि में 1,966.3 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने अप्रैल-जून में 28.6 लाख वर्ग फुट बिक्री की, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 38.3 लाख वर्ग फुट बिक्री हुई थी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) इरफान रजाक ने कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अपने प्रदर्शन से खुश हैं। यह हमारी मजबूत बाजार उपस्थिति को दर्शाता है...।'' 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!