Adani को मंजूरी मिलने से रॉकेट बना JP Power का शेयर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Edited By Updated: 20 Nov, 2025 04:03 PM

adani receives major approval jp power shares rocket investors rejoice

बिजनेस डेस्कः कर्ज में दबी जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों ने दो दिनों में जबरदस्त रैली दिखाई है। बुधवार और गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक कुल 26% उछलकर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे चुका है। अडानी एंटरप्राइजेज के रेजोल्यूशन...

JP Power Share News: कर्ज के बोझ तले दबी जेपी ग्रुप (Jaypee Group) की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में स्टॉक 10.5% चढ़कर 22.40 रुपए तक पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को शेयर 14.91% उछला था यानी दो दिन में कुल 26% की रैली दर्ज हुई है। 

यह भी पढ़ें: बाजार में दूसरे दिन भी तूफानी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा एक साल का रिकॉर्ड

शेयर में तेजी क्यों?

इस तेजी की सबसे बड़ी वजह है अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के रेजोल्यूशन प्लान को जयप्रकाश एसोसिएट्स के कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) से मंजूरी मिलना। कंपनी को 19 नवंबर को रेजोल्यूशन प्रोफेशनल से लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला, जिससे कन्फर्म हुआ कि लेंडर्स ने अडानी के प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया है। जेपी पावर में जयप्रकाश एसोसिएट्स की 24% हिस्सेदारी है, इसलिए यह डील कंपनी के लिए बड़े फायदे वाली मानी जा रही है और इसका असर शेयर कीमतों में साफ दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: Health Insurance को लेकर जरूरी खबर, बड़ा कदम उठाने की तैयारी में सरकार

वेदांता से आगे कैसे निकला अडानी?

सितंबर में हुए ई-ऑक्शन में वेदांता ने करीब 17,000 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई थी लेकिन लेंडर्स ने अंत में अडानी एंटरप्राइजेज के प्लान को चुना, क्योंकि अडानी का अपफ्रंट पेमेंट मॉडल ज्यादा आकर्षक माना गया - हालांकि इसकी नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) वेदांता से लगभग 500 करोड़ रुपए कम थी।

यह भी पढ़ें: 27 से घटकर 12 और अब बचेंगे सिर्फ 4! सरकारी बैंकों के बड़े विलय की तैयारी, 2 लाख कर्मचारी होंगे प्रभावित

क्रेडिटर्स के बीच बनाए गए स्कोरकार्ड में भी अडानी को सबसे ज्यादा अंक मिले। जयप्रकाश एसोसिएट्स पर लेंडर्स का लगभग 55,000 करोड़ रुपए बकाया है और कंपनी को जून 2024 में इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया में भेजा गया था।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!