अमेजन 2030 तक लगाएगा 35 अरब डॉलर, 10 लाख नई नौकरियों का वादा

Edited By Updated: 10 Dec, 2025 03:26 PM

amazon to invest 35 billion by 2030 promises 1 million new jobs

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने भारत में 2030 तक अपने सभी व्यवसायों में 35 अरब अमेरिकी डॉलर (3.14 लाख करोड़ रुपए से अधिक) का भारी निवेश करने की योजना की बुधवार को घोषणा की। कंपनी का मुख्य उद्देश्य कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित डिजिटलीकरण,...

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने भारत में 2030 तक अपने सभी व्यवसायों में 35 अरब अमेरिकी डॉलर (3.14 लाख करोड़ रुपए से अधिक) का भारी निवेश करने की योजना की बुधवार को घोषणा की। कंपनी का मुख्य उद्देश्य कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित डिजिटलीकरण, निर्यात वृद्धि और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करना है। उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने ‘अमेजन संभव शिखर सम्मेलन' के दौरान कहा कि कंपनी ने भारत से निर्यात को चौगुना कर 80 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है जो अभी करीब 20 अरब डॉलर है। साथ ही 2030 तक अतिरिक्त 10 लाख प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य रखा है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘अमेजन ने 2010 से अब तक भारत में 40 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। अब हम 2030 तक भारत में अपने सभी व्यवसायों में 35 अरब अमेरिकी डॉलर का और निवेश करेंगे।'' अमेजन की निवेश योजना माइक्रोसॉफ्ट की 17.5 अरब अमेरिकी डॉलर की निवेश योजना से दोगुनी और गूगल की 15 अरब अमेरिकी डॉलर की निवेश योजना से करीब 2.3 गुना है। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने अब तक भारत में 40 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों से संकलित ‘कीस्टोन' की एक रिपोर्ट के अनुसार यह भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है। अमेजन ने मई 2023 में तेलंगाना और महाराष्ट्र में अपने स्थानीय क्लाउड एवं एआई बुनियादी ढांचे में 2030 तक भारत में 12.7 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की। कंपनी 2016 और 2022 के बीच भारत में पहले ही 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर चुकी है। 

अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया है जिसमें पूर्ति केंद्र, परिवहन नेटवर्क, डेटा केंद्र, डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचा एवं प्रौद्योगिकी विकास शामिल हैं। ‘कीस्टोन' रिपोर्ट के अनुसार अमेजन ने 1.2 करोड़ से अधिक छोटे व्यवसायों का डिजिटलीकरण किया है और 20 अरब अमेरिकी डॉलर के संचयी ई-कॉमर्स निर्यात को सक्षम बनाया है जबकि 2024 में भारत में विभिन्न उद्योगों में लगभग 28 लाख प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नौकरियों सृजित की हैं। भारत से निर्यात वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अमेजन ने विनिर्माण-केंद्रित पहल ‘एक्सेलरेट एक्सपोर्ट्स' शुरू की है। इसका उद्देश्य डिजिटल उद्यमियों को विश्वसनीय विनिर्माताओं से जोड़ना और विनिर्माताओं को सफल वैश्विक विक्रेता बनने में सक्षम बनाना है। इस कार्यक्रम के तहत अमेजन समूचे भारत के 10 से अधिक विनिर्माण केंद्रों में जमीनी स्तर पर ‘ऑनबोर्डिंग' अभियान आयोजित करेगा। इनमें तिरुपुर, कानपुर और सूरत शहर शामिल हैं। अमेजन ने ‘संभव शिखर सम्मेलन' में कार्यक्रम को राष्ट्रव्यापी स्तर पर विस्तारित और व्यापक बनाने के लिए भारतीय परिधान निर्यात संवर्धन परिषद के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा भी की। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!