अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ने 1.2 करोड़ डॉलर में बेची कोयला कंपनियों की हिस्सेदारी

Edited By Updated: 29 Sep, 2025 03:18 PM

anil ambani s reliance power sells stake in coal companies for 12 million

बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने सोमवार को एक बड़ी डील की घोषणा की। कंपनी ने इंडोनेशिया की पांच कोयला कंपनियों में अपनी 100% हिस्सेदारी लगभग 100 करोड़ रुपए (1.2 करोड़ डॉलर) में बेचने का फैसला किया है।

बिजनेस डेस्कः बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने सोमवार को एक बड़ी डील की घोषणा की। कंपनी ने इंडोनेशिया की पांच कोयला कंपनियों में अपनी 100% हिस्सेदारी लगभग 100 करोड़ रुपए (1.2 करोड़ डॉलर) में बेचने का फैसला किया है।

कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसकी दो सहायक कंपनियों — रिलायंस पावर नीदरलैंड्स बीवी और रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड — ने यह सौदा बायोट्रस्टर (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया है। समझौता 29 सितंबर 2025 को साइन हुआ है और डील 30 दिसंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी, बशर्ते जरूरी शर्तें पूरी हों।

किन कंपनियों में हिस्सेदारी बेची गई?

  • पीटी अवनीश कोल रिसोर्सेज
  • पीटी हेरम्बा कोल रिसोर्सेज
  • पीटी सुमुखा कोल सर्विसेज
  • पीटी ब्रायन बिंटांग तिगा एनर्जी
  • पीटी श्रीविजय बिंटांग तिगा एनर्जी

असर कितना होगा?

कंपनी ने बताया कि इन सहायक कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 में कोई आय दर्ज नहीं की थी। इनकी कुल संपत्ति रिलायंस पावर की समेकित निवल संपत्ति का मात्र 0.53% थी यानी ये डील कंपनी की बैलेंस शीट पर ज्यादा असर नहीं डालेगी।

डील की शर्तें

रिलायंस पावर ने स्पष्ट किया है कि खरीदार का कंपनी के प्रमोटर समूह से कोई संबंध नहीं है और यह रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है। यह सौदा SEBI LODR नियम 37A के तहत मंदी की बिक्री या पुनर्गठन योजना का हिस्सा भी नहीं है।
 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!