चीन का कमाल, खाने के तेल से उड़ाया प्लेन

Edited By ,Updated: 21 Mar, 2015 04:46 PM

article

चीन की एक एयरलाइन उस वक्त कमाल कर दिया जब उसने बेकार खाद्य तेल (होटलों में इस्तेमाल के बाद बचे खाद्य तेल यानी अपशिष्ट खाद्य तेल) से बने बायोफ्यूल

शंघाईः चीन की एक एयरलाइन उस वक्त कमाल कर दिया जब उसने बेकार खाद्य तेल (होटलों में इस्तेमाल के बाद बचे खाद्य तेल यानी अपशिष्ट खाद्य तेल) से बने बायोफ्यूल का इस्तेमाल करके देश की पहली कमर्शल फ्लाइट को पूरा किया। यह वाक्या शनिवार को हुआ। एयरलाइन ने चीन सरकार के पर्यावरण की सुरक्षा के कदम के तहत इस मिशन को अंजाम दिया है।

अमरीका की बड़ी एयरक्राफ्ट कंपनी बोइंग की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, हैनन एयरलाइन ने बायोफ्यूल का इस्तेमाल करके अपने कमर्शल केंद्र शंघाई से पेइचिंग की उड़ान भरी। बायोफ्यूल चीनी राष्ट्रीय विमानन ईंधन कंपनी और ऊर्जा सैक्टर की बड़ी कंपनी साइनोपेक ने उपलब्ध कराया। इसने अपने बयान में कहा, ''बोइंग 737 जहाज ने पारंपरिक जेट ईंधन और चीन में रेस्ट्रॉन्ट से जमा किए गए अपशिष्ट रसोई तेल बने बायोफ्यूल का 50-50 फीसदी इस्तेमाल किया। बोइंग की एक महिला प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान शनिवार को पूरी की गई।''

जिस रसोई तेल का इस्तेमाल किया गया है उसे चीन में 'गटर ऑइल' के नाम से जाना जाता है। इस अपशिष्ट तेल का इस्तेमाल करके चीन ने एक उदाहरण कायम किया है कि किस तरह अपशिष्ट समझी जाने वाली वस्तु को काम में लाया जा सकता है। चीन में कभी इसी तेल को मीडिया एक तरह से अभिशाप के रूप में दिखा रहा था जिसे अवैध रूप से लोगों को फिर से इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराया जाता।

साइनोपेक, जिसकी पर्यावरण पर बनी चीन की डॉक्युमेंटरी 'अंडर द डम' में साइनोपेक की आलोचना की गई थी, ने कहा कि व्यर्थ समझे जाने वाले तेल का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बयान में साइनोपेक ने कहा, ''यह साइनेपेक के वैज्ञानिक और तकनीकी नए विचारों को निरंतर आगे बढ़ाने और हरित एवं कम प्रदूषण पैदा करने वाले विकास को बढ़ावा देने के वादे को पूरा होने का प्रतीक है।''

पहले कनाडा में भी इसी तरह की उड़ान भरी गई थी लेकिन कनाडा में जो उड़ानें भरी गई थीं उसमें जेट ईंधन के इस्तेमाल की मात्रा अधिक थी। 2012 में ऑस्ट्रेलिया क्वनतस और एयर कनाडा एयरलाइनों ने कमर्शल फ्लाइटों में बायोफ्यूल का परीक्षण किया था।
पिछले साल बोइंग ने घोषणा की थी कि यह विमान बायोफ्यूल डिवेलप करने में कमर्शल एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेश ऑफ चाइना का सहयोग करेगा। बोइंग के लिए चीन एक अहम मार्कीट है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!