फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट में बड़ा फेरबदल, बेजोस-जुकरबर्ग को इस शख्स ने पछाड़ा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jun, 2025 04:35 PM

big change in forbes billionaires list this person surpassed bezos

ऑरेकल (Oracle) के सह-संस्थापक लैरी एलिसन अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, हाल ही में ऑरेकल के शेयरों में जबरदस्त तेजी आने के बाद एलिसन की नेटवर्थ 258.8 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। इस बढ़ोतरी के साथ...

बिजनेस डेस्कः ऑरेकल (Oracle) के सह-संस्थापक लैरी एलिसन अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, हाल ही में ऑरेकल के शेयरों में जबरदस्त तेजी आने के बाद एलिसन की नेटवर्थ 258.8 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। इस बढ़ोतरी के साथ उन्होंने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है।

मस्क अब भी नंबर 1

इस सूची में टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क अभी भी शीर्ष पर काबिज हैं। उनकी कुल संपत्ति 410.8 अरब डॉलर आंकी गई है। हाल ही में अमेरिकी राजनीति से जुड़ी बहसों के चलते मस्क फिर सुर्खियों में रहे लेकिन उनकी संपत्ति में लगातार इजाफा जारी है।

पहले भी बेजोस को पीछे छोड़ चुके हैं दिग्गज

बेजोस की स्थिति पिछले कुछ वर्षों में बार-बार बदलती रही है। अक्टूबर 2024 में भी जुकरबर्ग ने उन्हें कुछ समय के लिए पछाड़ा था, जब उनकी संपत्ति 206.2 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी। तुलना के लिए, बेजोस की संपत्ति उस समय 205.1 अरब डॉलर थी।

टॉप 6 अमीरों की सूची (फोर्ब्स अनुसार)

  • एलन मस्क – $410.8 अरब
  • लैरी एलिसन – $258.8 अरब
  • मार्क जुकरबर्ग – $235 अरब
  • जेफ बेजोस – $226 अरब
  • वॉरेन बफेट – $152 अरब
  • लैरी पेज – $144अरब

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!