Good News: कार खरीदने वालों को बड़ी राहत, 8 लाख रुपए तक सस्ती हो गई ये कार

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 11:50 AM

big relief for car buyers this car has become cheaper by rs 8 lakh

लग्जरी कार ब्रांड Audi ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने अपनी कई लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है। जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने सोमवार को भारत में अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 2.6 लाख रुपए से लेकर 7.8 लाख...

बिजनेस डेस्कः लग्जरी कार ब्रांड Audi ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने अपनी कई लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है। जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने सोमवार को भारत में अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 2.6 लाख रुपए से लेकर 7.8 लाख रुपए तक कटौती की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'जीएसटी 2.0' लागू होने के बाद उसने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में संशोधन किया है। इसके तहत ग्राहकों को मॉडल के आधार पर 2.6 लाख रुपए से लेकर 7.8 लाख रुपए तक का लाभ मिलेगा। जो ग्राहक लंबे समय से Audi खरीदने का सपना देख रहे थे, उनके लिए यह सही मौका है। 

नई कीमतों के तहत कंपनी की शुरुआती एसयूवी Q3 की कीमत 43.07 लाख रुपए से शुरू होगी, जो पहले 46.14 लाख रुपए थी। इसी तरह शीर्ष एसयूवी Q8 की शुरुआती कीमत 1.18 करोड़ रुपए से घटकर 1.1 करोड़ रुपए हो जाएगी। एसयूवी Q5 और Q7 जैसे अन्य मॉडलों के साथ ही सेडान A4 और A6 की कीमतों में भी कमी की गई है।  

नजदीकी डीलरशिप पर भी ले सकते हैं जानकारी

नई कीमतों के साथ, Audi की गाड़ियां अब ज्यादा किफायती हो गई हैं, जिससे आगामी त्योहारी मौसम में ग्राहक मांग को और रफ्तार मिलने की उम्मीद है। अपनी पसंदीदा कार की सटीक कीमत जानने के लिए Audi India के नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!