सेंसेक्स 936 अंक ऊपर 83,542 पर कर रहा कारोबार, निफ्टी 25,600 के पार

Edited By Updated: 16 Oct, 2025 02:40 PM

bse is trading up 936 points at 83 542 nifty crosses 25 600

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार (16 अक्टूबर) को सेंसेक्स 936.98 अंक ऊपर  83,542 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 279.20 अंक की तेजी है, ये 25,604 पर है। सेंसेक्स के 30 में 23 शेयर्स चढ़े हैं। एक्सिस बैंक, जोमैटो और कोटक बैंक में...

मुंबईः हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार (16 अक्टूबर) को सेंसेक्स 936.98 अंक ऊपर  83,542 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 279.20 अंक की तेजी है, ये 25,604 पर है। सेंसेक्स के 30 में 23 शेयर्स चढ़े हैं। एक्सिस बैंक, जोमैटो और कोटक बैंक में 3% तक की तेजी है। इंफोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा शुरूआती कारोबार में नीचे हैं।

दुनियाभर के बाजार हरे निशान में

एशिया और अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी का माहौल है। जापान का निक्केई 225 करीब 0.95% ऊपर चढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.16% मजबूत हुआ और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.09% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इन बाजारों में यह तेजी वॉल स्ट्रीट से मिले मजबूत संकेतों और बैंकिंग सेक्टर की अच्छी कमाई के कारण आई है।

अमेरिका में बुधवार को मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए, जिससे बाजार को मजबूती मिली। S&P 500 में 0.40% की तेजी रही, टेक आधारित नैस्डैक 0.66% बढ़ा, हालांकि डाउ जोंस में मामूली 0.04% की गिरावट रही। इससे निवेशकों को यह भरोसा मिला कि कंपनियों की मौजूदा स्थिति ठीक है।

15 अक्टूबर को FII ने 4,650 करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 15 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 68.64 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,650.08 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों ने अब तक ₹1,893.03 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 22,441.64 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!