बांग्लादेश में नया सियासी बवालः ढाका यूनिवर्सिटी हॉस्टल की बदल दी पहचान, उस्मान हादी पर रखा नया नाम

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 06:04 PM

dhaka university s bangabandhu hall renamed shahid osman hadi hal

बांग्लादेश में ढाका विश्वविद्यालय के बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान छात्रावास का नाम बदलकर ‘शहीद शरीफ उस्मान हादी हॉल’ रख दिया गया। यह कदम जुलाई विद्रोह में शामिल युवा नेता हादी की मौत के बाद उठाया गया, जिससे देश में राजनीतिक और सामाजिक तनाव बढ़ गया है।

Dhaka: ढाका विश्वविद्यालय के बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान छात्रावास का नाम बदलकर शरीफ उस्मान हादी के नाम पर रख दिया गया है। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। हादी एक प्रमुख युवा नेता थे जिन्होंने पिछले साल बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार को गिराने वाले जुलाई विद्रोह में भाग लिया था। राजधानी में सिर में गोली लगने के छह दिन बाद बृहस्पतिवार को हादी की मौत हो गई। समाचार पत्र ‘ढाका ट्रिब्यून' के अनुसार, छात्रावास (हॉल) में रहने वाले छात्रों के संगठन ‘हॉल यूनियन' ने शनिवार को मुख्य द्वार पर लगी नामपट्टिका को हटाकर उसकी जगह ‘शहीद शरीफ उस्मान हादी हॉल' की नई नामपट्टिका लगा दी।

 

उन्हें 12 दिसंबर को ढाका के बिजयनगर इलाके में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी। सिंगापुर में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उनका निधन हो गया। उनकी मृत्यु के बाद पूरे बांग्लादेश में हमले और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। इसके अलावा कई छात्रों ने छात्रावास की मुख्य इमारत पर बने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के भित्तिचित्र पर पेंट कर दिया। खबर के अनुसार, ढाका विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ (डीयूसीएसयू) के सांस्कृतिक मामलों के सचिव मुसद्दीक इब्न अली मोहम्मद ने घोषणा की कि शनिवार रात साढ़े नौ बजे क्रेन की सहायता से नामपट्टिका हटाई जाएगी।

 

मौके पर किए गए निरीक्षण से पता चला कि छात्रावास का नाम मिटाने का काम रात 9:45 बजे के आसपास शुरू हुआ। इसके बाद में रात 11:15 बजे भित्तिचित्र पर पेंट करने का काम शुरू हुआ। छात्रावास परिषद (हॉल काउंसिल) के नेताओं ने क्या भित्तिचित्र और नाम को मिटाने के लिए अनुमति प्राप्त की थी, इस सवाल पर ‘हॉल काउंसिल' के उपाध्यक्ष मुस्लिमुर रहमान ने मीडिया से कहा, ‘‘छात्रों ने इसे हटाने की मांग की थी। इसलिए हम छात्रों के फैसले के आधार पर इसे हटा रहे हैं।'' 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!