गिरते बाजार में उछला यह डिफेंस शेयर, सरकार से मिला 2,100 करोड़ का ऑर्डर

Edited By Updated: 14 Nov, 2025 01:13 PM

defense stock surged received order worth rs 2 100 crore

शेयर बाजार में गिरावट के बीच भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का शेयर आज 7.2% उछलकर 1,628.60 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। बढ़त की वजह कंपनी के मजबूत Q2FY26 नतीजे और सरकार से मिला बड़ा रक्षा सौदा है। कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 2,095.70 करोड़ रुपए...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में गिरावट के बीच भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का शेयर आज 7.2% उछलकर 1,628.60 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। बढ़त की वजह कंपनी के मजबूत Q2FY26 नतीजे और सरकार से मिला बड़ा रक्षा सौदा है। कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 2,095.70 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसके तहत वह भारतीय सेना को ‘इनवार एंटी-टैंक मिसाइल’ की सप्लाई करेगी।

सितंबर तिमाही में कंपनी ने 216 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि के 123 करोड़ रुपए से 76.2% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू भी दोगुना होकर 1,147 करोड़ रुपए पहुंच गया, जिसमें 110.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। EBITDA 90% बढ़कर 188 करोड़ रुपए हो गया, हालांकि EBITDA मार्जिन 170 बेसिस पॉइंट घटकर 16.4% रह गया।

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि यह बड़ा ऑर्डर तीन साल में पूरा किया जाएगा। पिछले एक साल में BDL के शेयरों ने निवेशकों को 63.71% का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल शेयर 42.93% तक चढ़ चुके हैं। पिछले तीन महीनों में शेयर 2.75% बढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 8.8% की मजबूती देखने को मिली है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!