Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Nov, 2025 05:44 PM

मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 331 अंक टूटकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 75 अंकों की कमजोरी के साथ 26,000 के नीचे फिसल गया। हालांकि कमजोरी के बीच कुछ शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया। इनमें पेनी स्टॉक SVP Global Textiles...
बिजनेस डेस्कः मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 331 अंक टूटकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 75 अंकों की कमजोरी के साथ 26,000 के नीचे फिसल गया। हालांकि कमजोरी के बीच कुछ शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया। इनमें पेनी स्टॉक SVP Global Textiles Ltd भी शामिल रहा, जो 20% के अपर सर्किट में बंद हुआ।
कैसे रहा शेयर का मूवमेंट?
सोमवार को यह शेयर ₹3.95 पर बंद हुआ था। मंगलवार को तेज शुरुआत के साथ यह ₹4.05 पर खुला लेकिन जल्दी गिरकर ₹3.87 तक चला गया। इसके बाद शेयर ने तीखी तेजी पकड़ ली और सीधे 20% के अपर सर्किट पर ₹4.74 तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: Good News! Petrol-Diesel और LPG की कीमतों में आने वाला है बड़ी गिरावट, हो गई भविष्यवाणी
रिटर्न: अल्पावधि में तेज, लंबी अवधि में कमजोर
- पिछले 1 महीने में शेयर ने लगभग 33% का रिटर्न दिया है
- लेकिन साल 2025 में अब तक यह 7% नीचे है।
- 1 साल में शेयर 8% से अधिक गिरा है।
- ऑल-टाइम प्रदर्शन बेहद कमजोर—शेयर अब तक 95% तक टूट चुका है।
कंपनी क्या करती है?
1898 में स्थापित SVP Global Textiles Ltd कॉटन यार्न बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत और ओमान में स्थित हैं, जहां कुल 4 लाख स्पिंडल और 5,900 रोटर्स के साथ उच्च गुणवत्ता वाला कॉटन कॉम्पैक्ट यार्न तैयार किया जाता है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹59.96 करोड़ है।
यह भी पढ़ें: New Labour Code से बेरोजगारी घट सकती है, 7700000 लोगों को मिल सकता है रोजगार: SBI रिसर्च