Why Share Market Down: रुपए की कमजोरी + FII सेलिंग = बाजार में झटका, बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 03:34 PM

these four reasons led to the stock market s decline

भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार, 2 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। विदेशी निवेशकों की बिकवाली, रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी और बैंकिंग शेयरों में दबाव ने बाजार की गति को थाम लिया। सेंसेक्स 503.63 अंक (0.59%) गिरकर 85,138.27 पर पहुंच गया, जबकि...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार, 2 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। विदेशी निवेशकों की बिकवाली, रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी और बैंकिंग शेयरों में दबाव ने बाजार की गति को थाम लिया। सेंसेक्स 503.63 अंक (0.59%) गिरकर 85,138.27 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 143.55 अंक (0.55%) फिसलकर 26,032.20 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Credit Card New Rules: क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खबर, RBI के नए फैसले से ग्राहकों को मिलेगी राहत

मार्केट गिरावट के 4 बड़े कारण (Share Market decline reasons)

1. रुपए का रिकॉर्ड लो स्तर पर पहुंचना

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज 89.70 पर खुला और फिसलकर 89.92 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया। ट्रेडर्स के अनुसार, डॉलर की मजबूत मांग, क्रूड ऑयल के दाम में उछाल और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से रुपया कमजोर हुआ है।

PunjabKesari

2. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को ₹1,171 करोड़ की बिकवाली की थी। यह लगातार तीसरा दिन है जब विदेशी निवेशकों ने पैसा निकाला। नवंबर महीने में FIIs पहले ही ₹17,500 करोड़ तक बेच चुके हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, रिकॉर्ड हाई के पास ऊंचे स्तरों पर खरीदारी की रुचि घटना मोमेंटम कमजोर होने का संकेत है।

यह भी पढ़ें: Nomura का Nifty के लिए नया Target Level, जारी की Top20 दमदार स्टॉक्स की लिस्ट

3. ग्लोबल मार्केट्स से कमजोर संकेत

  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी ने भारतीय बाजार को भी झटका दिया।
  • एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट सहित कई इंडेक्स लाल निशान में थे।
  • अमेरिकी बाजार भी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
  • इससे निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

PunjabKesari

4. बैंकिंग शेयरों में दबाव

निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स लगभग 0.4% टूट गया। HDFC बैंक और ICICI बैंक सबसे ज्यादा दबाव में रहे। बैंकिंग शेयरों में यह गिरावट इसलिए भी देखने को मिला क्योंकि निफ्टी बैंक इंडेक्स के वेटेज में बदलाव हुआ है। दरअसल सेबी ने कुछ समय पहले NSE को जिन इंडेक्स पर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स उपलब्ध हैं, उनमें प्रमुख स्टॉक्स की वेटेज में कमी की जाए। इसमें बैंक निफ्टी भी शामिल हैं। SEBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, अब इंडेक्स के टॉप-3 शेयरों का अधिकतम वेटेज क्रमशः 19%, 14% और 10% किया गया है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!