DLF ने गुरुग्राम में नई परियोजना के पेश किए जाने के तीन दिन के भीतर सभी 795 लग्जरी फ्लैट बेचे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 May, 2024 10:22 AM

dlf sells all 795 luxury flats in gurugram within three days

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने मजबूत उपभोक्ता मांग के दम पर गुरुग्राम में अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना पेश किए जाने के तीन दिन के भीतर सभी 795 अपार्टमेंट 5,590 करोड़ रुपये में बेच दिए। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि...

नई दिल्लीः रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने मजबूत उपभोक्ता मांग के दम पर गुरुग्राम में अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना पेश किए जाने के तीन दिन के भीतर सभी 795 अपार्टमेंट 5,590 करोड़ रुपये में बेच दिए। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना वेस्ट' ने तीन दिन के भीतर करीब 5,590 करोड़ रुपए मूल्य की उल्लेखनीय बिक्री हासिल कर ली। यह नई परियोजना 12.57 एकड़ में फैली है जिसमें 795 अपार्टमेंट हैं। 

इस साल जनवरी में कंपनी ने गुरुग्राम में अपनी परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ' के पेश होने के भी तीन दिन के भीतर 7,200 करोड़ रुपए में 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे थे। वह परियोजना 25 एकड़ में फैली हुई थी। डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘डीएलएफ प्रिवाना की परियोजना डीएलएफ प्रिवाणा साउथ की जबरदस्त सफलता के बाद, ‘डीएलएफ प्रिवाणा वेस्ट' को शानदार प्रतिक्रिया मिली ...'' उन्होंने बताया कि इस नई परियोजना में कई अपार्टमेंट अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) ने खरीदे हैं। 
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!